ETV Bharat / state

कांग्रेस की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़! कहीं पिता-पुत्र तो कहीं एक ही परिवार के 4 दावेदार - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़ मची हुई है. कांग्रेस ने तो बाकायदा निर्धारित फीस के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे थे. उनमें भिवानी और दादरी जिले की विधानसभा सीटों पर इच्छुक उम्मीदवारों की होड़ मची है.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 10:18 AM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़ मची हुई है. कांग्रेस ने तो बाकायदा निर्धारित फीस के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे थे. उनमें भिवानी और दादरी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों का जिक्र करें, तो बवानीखेड़ा आरक्षित सीट से सबसे अधिक 78, तो दूसरे नंबर पर बाढड़ा विधानसभा से 60 नेताओं ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है.

कांग्रेस की टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों में होड़: कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदनों की अगर बात करें, तो लोहारू से पूर्व विधायक सोमबीर सिंह और उनके बेटे समीर श्योराण ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है. वहीं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान व उनके बेटे राजू मान ने आवेदन किया है. इसी प्रकार बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी व उनके बेटे विकास ने आवेदन किया है.

इन लोगों ने किया आवेदन: वहीं भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज, उनकी पत्नी डॉक्टर कमला भारद्वाज, बेटे डॉक्टर अंकित भारद्वाज के अलावा डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज की पुत्रवधू डॉक्टर स्वाति भारद्वाज ने भी आवेदन किया है. इसके अलावा तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के भाई राजबीर उर्फ लाला के अलावा यहां से पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल के पौत्र व बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने आवेदन किया.

पूर्व विधायक भी टिकट के दावेदार: इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से 3 पूर्व विधायकों मेजर नृपेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह छिल्लर व पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी भी आवेदकों की लाइन में हैं. वहीं दादरी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान व पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी आवेदकों में शामिल हैं.

6 सीटों के लिए 12 पूर्व विधायक: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक वासुदेव शर्मा तो बवानीखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट चाहने वालों में पूर्व विधायक डॉक्टर सुशील इंदौरा भी शामिल हैं. इसलिए कुल मिलाकर भिवानी और दादरी जिले की 6 विधानसभा सीटों से 12 पूर्व विधायक टिकट हासिल करने वालों की होड़ में शामिल हैं. दूसरी ओर देखा जाए तो लोहारू विधानसभा से कुल 14, बाढड़ा से 60, दादरी से 36, भिवानी से 34, तोशाम से 18 और बवानीखेड़ा सुरक्षित सीट से टिकट पाने के लिए 78 लोगों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आचार संहिता लागू, जानें क्या होगा इसका असर, नियमों में बंधकर कैसे काम करती है राजनीतिक पार्टियां? - Model Code of Conduct

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों की टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में होड़ मची हुई है. कांग्रेस ने तो बाकायदा निर्धारित फीस के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे थे. उनमें भिवानी और दादरी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों का जिक्र करें, तो बवानीखेड़ा आरक्षित सीट से सबसे अधिक 78, तो दूसरे नंबर पर बाढड़ा विधानसभा से 60 नेताओं ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है.

कांग्रेस की टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों में होड़: कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदनों की अगर बात करें, तो लोहारू से पूर्व विधायक सोमबीर सिंह और उनके बेटे समीर श्योराण ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है. वहीं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान व उनके बेटे राजू मान ने आवेदन किया है. इसी प्रकार बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी व उनके बेटे विकास ने आवेदन किया है.

इन लोगों ने किया आवेदन: वहीं भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज, उनकी पत्नी डॉक्टर कमला भारद्वाज, बेटे डॉक्टर अंकित भारद्वाज के अलावा डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज की पुत्रवधू डॉक्टर स्वाति भारद्वाज ने भी आवेदन किया है. इसके अलावा तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के भाई राजबीर उर्फ लाला के अलावा यहां से पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल के पौत्र व बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने आवेदन किया.

पूर्व विधायक भी टिकट के दावेदार: इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से 3 पूर्व विधायकों मेजर नृपेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह छिल्लर व पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी भी आवेदकों की लाइन में हैं. वहीं दादरी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान व पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी आवेदकों में शामिल हैं.

6 सीटों के लिए 12 पूर्व विधायक: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक वासुदेव शर्मा तो बवानीखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट चाहने वालों में पूर्व विधायक डॉक्टर सुशील इंदौरा भी शामिल हैं. इसलिए कुल मिलाकर भिवानी और दादरी जिले की 6 विधानसभा सीटों से 12 पूर्व विधायक टिकट हासिल करने वालों की होड़ में शामिल हैं. दूसरी ओर देखा जाए तो लोहारू विधानसभा से कुल 14, बाढड़ा से 60, दादरी से 36, भिवानी से 34, तोशाम से 18 और बवानीखेड़ा सुरक्षित सीट से टिकट पाने के लिए 78 लोगों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आचार संहिता लागू, जानें क्या होगा इसका असर, नियमों में बंधकर कैसे काम करती है राजनीतिक पार्टियां? - Model Code of Conduct

Last Updated : Aug 22, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.