रांची: झारखंड के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसके तहत चौथे चरण के चुनाव के लिए 40 नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. चुनाव आयोग से सहमति मिलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दी है.
पीएम मोदी से लेकर घुरन राम तक करेंगे चुनाव प्रचार
झारखंड में चौथे चरण में चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं. 13 मई को खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर घूरन राम तक बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी सूची के अनुसार स्टार प्रचारकों में सबसे ऊपर नरेंद्र मोदी का नाम है उसके बाद भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बाबूलाल मरांडी, कर्मवीर सिंह, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, करिया मुंडा, अमर कुमार बाउरी, अन्नपूर्णा देवी, योगी आदित्यनाथ, डॉ मोहन यादव, विष्णु देव साईं, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, शिवराज सिंह चौहान, रवि शंकर प्रसाद, दीपक प्रकाश, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, रविंद्र कुमार राय, दिनेशानंद गोस्वामी, बालमुकुंद सहाय, सीता सोरेन, गीता कोड़ा, अनंत कुमार ओझा, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह, मनोज सिंह, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह और घूरन राम का नाम शामिल है.
स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद झारखंड बीजेपी इन नेताओं के चुनावी दौरे को अंतिम रुप देने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के कार्यक्रम के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा सर्वाधिक होगी. इसके अलावे राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं की चुनावी सभा के साथ-साथ रोड शो करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-