ETV Bharat / state

बाड़मेर में पकड़ी गई 1 करोड़ से ज्यादा की शराब, पंजाब निर्मित 1045 कार्टन जब्त, 2 गिरफ्तार - 1 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त

बाड़मेर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जप्त की गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.

1 करोड़ से ज्यादा की शराब जप्त
1 करोड़ से ज्यादा की शराब जप्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 5:20 PM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब से अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है. तस्कर अवैध शराब की खेप को राजस्थान के रास्ते गुजरात में एंट्री करने की फिराक में लगातार लगे हुए हैं. वहीं, बाड़मेर पुलिस शराब तस्करों के इन मंसूबों को लगातार नाकाम कर रही है. बाड़मेर जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरे ट्रेलर को को जप्त किया है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जप्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपये आंकी जा रही है.

पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध शराब तथा मादक पदार्थ तस्करी गैंग पर निगरानी के लिए गठित डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फलौदी से सांचौर की तरफ जाने वाले मेगा हाइवे नम्बर 28 पर फलौदी की तरफ से एक ट्रक पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ रागेश्वरी की तरफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रक रागेश्वरी से होते हुए सांचौर, गुजरात की तरफ जा रहा था. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद गठित टीम द्वारा रागेश्वरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को जप्त किया गया.

पढ़ें: 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

चावल के कट्टे के पीछे छुपा रखी थी अवैध शराब : एसपी आनंद ने बताया कि ट्रक के कंटेनर में चावलों के बैग्स के पीछे अवैध शराब छिपाकर रखी हुई थी. तलाशी के दौरान पंजाब निर्मित शराब के कुल 1045 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद करने में सफलता हासिल की गई. एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि ट्रक में सवार आरोपी सुखवेन्द्र सिंह को मौके से दस्तयाब किया गया. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेश्वरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अंग्रेजी शराब खरीद फरोख्त के बारे में अग्रिम अनुसंधान व विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

1 करोड़ से ज्यादा की शराब जप्त : बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बाड़मेर पुलिस ने अवैध शराब , मादक पदार्थ, हथियार तस्करी गैंग एंव वांछित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर अपराधियों की कमर तोड़ने में बेहतरीन कामयाबी हासिल की है. पुलिस के अनुसार विगत 01 साल में जोधपुर रेंज में अवैध शराब के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही है.

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब से अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है. तस्कर अवैध शराब की खेप को राजस्थान के रास्ते गुजरात में एंट्री करने की फिराक में लगातार लगे हुए हैं. वहीं, बाड़मेर पुलिस शराब तस्करों के इन मंसूबों को लगातार नाकाम कर रही है. बाड़मेर जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरे ट्रेलर को को जप्त किया है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जप्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपये आंकी जा रही है.

पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध शराब तथा मादक पदार्थ तस्करी गैंग पर निगरानी के लिए गठित डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फलौदी से सांचौर की तरफ जाने वाले मेगा हाइवे नम्बर 28 पर फलौदी की तरफ से एक ट्रक पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ रागेश्वरी की तरफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रक रागेश्वरी से होते हुए सांचौर, गुजरात की तरफ जा रहा था. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद गठित टीम द्वारा रागेश्वरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को जप्त किया गया.

पढ़ें: 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

चावल के कट्टे के पीछे छुपा रखी थी अवैध शराब : एसपी आनंद ने बताया कि ट्रक के कंटेनर में चावलों के बैग्स के पीछे अवैध शराब छिपाकर रखी हुई थी. तलाशी के दौरान पंजाब निर्मित शराब के कुल 1045 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद करने में सफलता हासिल की गई. एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि ट्रक में सवार आरोपी सुखवेन्द्र सिंह को मौके से दस्तयाब किया गया. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेश्वरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अंग्रेजी शराब खरीद फरोख्त के बारे में अग्रिम अनुसंधान व विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

1 करोड़ से ज्यादा की शराब जप्त : बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बाड़मेर पुलिस ने अवैध शराब , मादक पदार्थ, हथियार तस्करी गैंग एंव वांछित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर अपराधियों की कमर तोड़ने में बेहतरीन कामयाबी हासिल की है. पुलिस के अनुसार विगत 01 साल में जोधपुर रेंज में अवैध शराब के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.