ETV Bharat / state

स्कूल कॉलेज, धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूर रहेंगी शराब दुकानें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सरकार का जवाब - Chhattisgarh High Court - CHHATTISGARH HIGH COURT

Chhattisgarh High Court On liquor shops छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें अब स्कूल कॉलेज, अस्पताल और धार्मिक स्थलों के आसपास नहीं रहेंगे. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सवाल पर जवाब देते हुए शासन ने ये बात कोर्ट को बताई.

शराब दुकानों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:00 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों समेत खेल मैदान और अस्पताल के आस-पास शराब दुकानों पर मीडिया में दिखाई खबरों को स्वतः संज्ञान लिया. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया और इस मामले में छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को जवाब देने को कहा.

शराब दुकानों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सरकार का जवाब: इस जनहित याचिका पर मंगलवार को जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने हाईकोर्ट को बताया है कि स्कूल-कॉलेज,धार्मिक स्थलों से अब 100 मीटर दूर शराब दुकानें रहेंगी. इसके पहले 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोलने का नियम था जिसे बदल दिया गया है. इसके बाद भी कहीं शिकायत है तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. नियमों और प्रावधानों के आधार पर ही शराब और चखना दुकान संचालित किए जाएंगे. हाईवे से कम से कम 500 मीटर से ज्यादा दूर पर शराब दुकान लगाने के निर्देश का भी पालन कराया जा रहा है. शासन के जवाब के बाद हाईकोर्ट ने याचिका निराकृत कर दी.

बिलासपुर जिले में कुल 65 से ज्यादा देसी विदेशी शराब दुकानें सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. इनमें से कई शराब दुकानें ऐसी है जो रिहायशी इलाकों, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों समेत अस्पतालों के आस-पास संचालित है. जिसका कई दिनों से विरोध किया जा रहा है. समय समय पर ऐसे स्थानों पर संचालित शराब दुकानों को हटाए जाने की मांग होती रही है. आबकारी विभाग समेत कलेक्टर प्रशासन को आवेदन भी किया गया. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्कूल-कॉलेज के पास संचालित दुकानों के चलते छात्र-छात्राओं समेत स्कूल- कॉलेज प्रबंधन को हमेशा सुरक्षा को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर महिलाओं, छात्राओं को ज्यादा मुश्किलों को सामना करना पड़ा. इसी पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था.

बच्चों के यौन उत्पीड़न के केसों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - Chhattisgarh High Court
घरौंदा सेंटरों को लेकर हाईकोर्ट में शासन ने पेश किया जवाब, 5 अगस्त को होगी अगली सुनवाई - Chhattisgarh high Court
मदिरा परिवहन के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप, हाईकोर्ट ने स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड से मांगा जवाब - Chhattisgarh High Court

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों समेत खेल मैदान और अस्पताल के आस-पास शराब दुकानों पर मीडिया में दिखाई खबरों को स्वतः संज्ञान लिया. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया और इस मामले में छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को जवाब देने को कहा.

शराब दुकानों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सरकार का जवाब: इस जनहित याचिका पर मंगलवार को जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने हाईकोर्ट को बताया है कि स्कूल-कॉलेज,धार्मिक स्थलों से अब 100 मीटर दूर शराब दुकानें रहेंगी. इसके पहले 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोलने का नियम था जिसे बदल दिया गया है. इसके बाद भी कहीं शिकायत है तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. नियमों और प्रावधानों के आधार पर ही शराब और चखना दुकान संचालित किए जाएंगे. हाईवे से कम से कम 500 मीटर से ज्यादा दूर पर शराब दुकान लगाने के निर्देश का भी पालन कराया जा रहा है. शासन के जवाब के बाद हाईकोर्ट ने याचिका निराकृत कर दी.

बिलासपुर जिले में कुल 65 से ज्यादा देसी विदेशी शराब दुकानें सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. इनमें से कई शराब दुकानें ऐसी है जो रिहायशी इलाकों, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों समेत अस्पतालों के आस-पास संचालित है. जिसका कई दिनों से विरोध किया जा रहा है. समय समय पर ऐसे स्थानों पर संचालित शराब दुकानों को हटाए जाने की मांग होती रही है. आबकारी विभाग समेत कलेक्टर प्रशासन को आवेदन भी किया गया. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्कूल-कॉलेज के पास संचालित दुकानों के चलते छात्र-छात्राओं समेत स्कूल- कॉलेज प्रबंधन को हमेशा सुरक्षा को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर महिलाओं, छात्राओं को ज्यादा मुश्किलों को सामना करना पड़ा. इसी पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था.

बच्चों के यौन उत्पीड़न के केसों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - Chhattisgarh High Court
घरौंदा सेंटरों को लेकर हाईकोर्ट में शासन ने पेश किया जवाब, 5 अगस्त को होगी अगली सुनवाई - Chhattisgarh high Court
मदिरा परिवहन के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप, हाईकोर्ट ने स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड से मांगा जवाब - Chhattisgarh High Court
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.