ETV Bharat / state

बसेड़ी के कांग्रेस विधायक पर आरोप, वाइन सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, विधायक ने बताया निराधार - MLA accused of assault - MLA ACCUSED OF ASSAULT

बसेड़ी से कांग्रेसी विधायक संजय जाटव सहित सहयोगियों पर शराब सेल्समैन से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में सरमथुरा थाने में विधायक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वहीं, विधायक ने पूरे मामले को झूठा और तथ्यहीन बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Photo Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 6:29 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में बुधवार रात को शराब सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस संबंध में बसेड़ी विधायक संजय जाटव व सहयोगियों के खिलाफ मारपीट का मामला सरमथुरा थाने में दर्ज कराया है. साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया कि विधायक संजय जाटव के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पीड़ित शराब सेल्समैन सचिन शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने आरोप लगाया है कि 22 मई की रात को 8 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश को जमा कराने ऑफिस जा रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि करौली बस स्टैंड के पास विधायक और उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा समेत दो लोग गाड़ी में सवार होकर आ गए और घेर लिया.

वहीं, आरोपों पर विधायक संजय जाटव ने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार, तथ्यहीन और झूठे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को वो दिल्ली से घर आए थे. शराब सेल्समैन के साथ की गई मारपीट के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बसेड़ी विधायक पर दबंगई का आरोप, संजय जाटव बोले- निर्दोष के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय, यह है पूरा मामल - Baseri MLA Controversy

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि इसके बाद विधायक संजय जाटव एवं उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही विधायक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप भी लगाया है. सेल्समैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन कर मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया बुधवार रात्रि को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई है. सेल्समैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल ने विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल का पुलिस ने मेडिकल कराया है. मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में बुधवार रात को शराब सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस संबंध में बसेड़ी विधायक संजय जाटव व सहयोगियों के खिलाफ मारपीट का मामला सरमथुरा थाने में दर्ज कराया है. साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया कि विधायक संजय जाटव के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पीड़ित शराब सेल्समैन सचिन शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने आरोप लगाया है कि 22 मई की रात को 8 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश को जमा कराने ऑफिस जा रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि करौली बस स्टैंड के पास विधायक और उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा समेत दो लोग गाड़ी में सवार होकर आ गए और घेर लिया.

वहीं, आरोपों पर विधायक संजय जाटव ने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार, तथ्यहीन और झूठे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को वो दिल्ली से घर आए थे. शराब सेल्समैन के साथ की गई मारपीट के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बसेड़ी विधायक पर दबंगई का आरोप, संजय जाटव बोले- निर्दोष के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय, यह है पूरा मामल - Baseri MLA Controversy

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि इसके बाद विधायक संजय जाटव एवं उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही विधायक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप भी लगाया है. सेल्समैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन कर मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया बुधवार रात्रि को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई है. सेल्समैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल ने विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल का पुलिस ने मेडिकल कराया है. मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.