ETV Bharat / state

कुल्लू में अब महंगी हुई शराब, 30 से 60 प्रतिशत बढ़े दाम, बीयर के लिए चुकाने होंगे 300 रुपये - LIQUOR RATE News

Liquor Rate In Kullu: जिला कुल्लू में 1 अप्रैल से अब शराब के शौकीन लोगों को ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा. 1 अप्रैल से सभी शराब के ठेकों में शराब के दाम बढ़ गए हैं. जानें दाम बढ़ने की वजह...

LIQUOR NOW COSTLIER IN KULLU
LIQUOR NOW COSTLIER IN KULLU
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 3:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. एक अप्रैल से जिला कुल्लू के सभी शराब के ठेकों में शराब के दाम बढ़ गए हैं और हर बोतल पर 30 से 60% तक की वृद्धि की गई है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जिला कुल्लू में शराब के ठेकों की नीलामी अबकी बार पिछले साल के मुकाबले काफी महंगे दामों पर गई है और 1 अप्रैल से सभी शराब के ठेकों में शराब के दाम 30 से 60% तक बढ़ गए हैं. ऐसे में अब शाम रंगीन करने वालों के लिए भी इससे काफी दिक्कत उठानी होगी.

जिला कुल्लू में शराब की जो बोतल पहले ₹500 मिलती थी. उसके दाम अब ₹700 तक कर दिए गए हैं और महंगी शराब की बोतल के दाम भी 300 से ₹400 बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा बियर की बोतल भी अब शराब के ठेकों में ₹300 में मिलेगी. वहीं, सोशल मीडिया में भी शराब की बोतल के प्रिंट रेट की एक लिस्ट भी जारी हुई है और उसके आधार पर आम जनता भी इस पर चर्चा कर रही है. आम जनता सोशल मीडिया में लिख रही है कि अगर सरकार के द्वारा इतने महंगे दामों पर शराब बेची गई तो आने वाले समय में बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी भी बढ़ जाएगी और सरकार के राजस्व को इससे खासा नुकसान होगा.

KULLU WINE RATE
रेट लिस्ट.

जिला कुल्लू में मार्च माह में 6 यूनिटों की नीलामी का विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य 1 अरब 73 करोड़ 07 लाख 38 हजार 015 रुपये निर्धारित गया था. जबकि उच्चतम बोली 1 अरब 83 करोड़ 91 लाख 51 हजार 980 रुपये पर बोलीदाता द्वारा लगाई गई, जोकि निर्धारित आरक्षित मूल्य से 10 करोड़ 84 लाख 13 हजार 965 रुपये अधिक रहा. जो आरक्षित मूल्य से 6.26 प्रतिशत अधिक है. उपायुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान तथा जिला प्रभारी नरेंद्र सेन ने बताया कि यूनिट 1 निरमंड की नीलामी 8 करोड़ 85 लाख 95 हजार 971 रुपये, यूनिट 2 आनी की नीलामी 1 करोड़ 05 लाख 40 हजार 0009 रुपये में हुई.

इसी प्रकार यूनिट 3 भुंतर, बंजार व कसोल की नीलामी 49 करोड़ 99 लाख रुपये, यूनिट 4 ढालपुर, पतलीकूहल व नग्गर की नीलामी 38 करोड़ 51 लाख रुपये और यूनिट 5 मनाली, लाहौल स्पीति व पांगी की नीलामी 76 करोड़ 51 हजार रुपये में हुई. यूनिट संख्या 6 भुंतर झोल भट्टी की नीलामी एक लाख 5 हजार में बिका है.

ये भी पढ़ें- शिमला पुलिस ने चौपाल में एक घर की ली तलाशी, 7 किलो से ज्यादा चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. एक अप्रैल से जिला कुल्लू के सभी शराब के ठेकों में शराब के दाम बढ़ गए हैं और हर बोतल पर 30 से 60% तक की वृद्धि की गई है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जिला कुल्लू में शराब के ठेकों की नीलामी अबकी बार पिछले साल के मुकाबले काफी महंगे दामों पर गई है और 1 अप्रैल से सभी शराब के ठेकों में शराब के दाम 30 से 60% तक बढ़ गए हैं. ऐसे में अब शाम रंगीन करने वालों के लिए भी इससे काफी दिक्कत उठानी होगी.

जिला कुल्लू में शराब की जो बोतल पहले ₹500 मिलती थी. उसके दाम अब ₹700 तक कर दिए गए हैं और महंगी शराब की बोतल के दाम भी 300 से ₹400 बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा बियर की बोतल भी अब शराब के ठेकों में ₹300 में मिलेगी. वहीं, सोशल मीडिया में भी शराब की बोतल के प्रिंट रेट की एक लिस्ट भी जारी हुई है और उसके आधार पर आम जनता भी इस पर चर्चा कर रही है. आम जनता सोशल मीडिया में लिख रही है कि अगर सरकार के द्वारा इतने महंगे दामों पर शराब बेची गई तो आने वाले समय में बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी भी बढ़ जाएगी और सरकार के राजस्व को इससे खासा नुकसान होगा.

KULLU WINE RATE
रेट लिस्ट.

जिला कुल्लू में मार्च माह में 6 यूनिटों की नीलामी का विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य 1 अरब 73 करोड़ 07 लाख 38 हजार 015 रुपये निर्धारित गया था. जबकि उच्चतम बोली 1 अरब 83 करोड़ 91 लाख 51 हजार 980 रुपये पर बोलीदाता द्वारा लगाई गई, जोकि निर्धारित आरक्षित मूल्य से 10 करोड़ 84 लाख 13 हजार 965 रुपये अधिक रहा. जो आरक्षित मूल्य से 6.26 प्रतिशत अधिक है. उपायुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान तथा जिला प्रभारी नरेंद्र सेन ने बताया कि यूनिट 1 निरमंड की नीलामी 8 करोड़ 85 लाख 95 हजार 971 रुपये, यूनिट 2 आनी की नीलामी 1 करोड़ 05 लाख 40 हजार 0009 रुपये में हुई.

इसी प्रकार यूनिट 3 भुंतर, बंजार व कसोल की नीलामी 49 करोड़ 99 लाख रुपये, यूनिट 4 ढालपुर, पतलीकूहल व नग्गर की नीलामी 38 करोड़ 51 लाख रुपये और यूनिट 5 मनाली, लाहौल स्पीति व पांगी की नीलामी 76 करोड़ 51 हजार रुपये में हुई. यूनिट संख्या 6 भुंतर झोल भट्टी की नीलामी एक लाख 5 हजार में बिका है.

ये भी पढ़ें- शिमला पुलिस ने चौपाल में एक घर की ली तलाशी, 7 किलो से ज्यादा चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.