धमतरी: लोकसभा चुनाव में जिस तरह सियासी पार्टियां एक दूसरे पर सियासी तंज कस रही है उससे प्रदेश का सियासी पारा गर्माने लगा है. सोमवार को रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने कहा कि हम जो भी नीति लेकर आते हैं उसके पीछ जनता का हित होता है. कांग्रेस की सरकार में जो भी नीतियां बनती थी उसके पीछे कांग्रेस का हित होता था. नितिन नबीन ने कहा कि पूर्व की सरकार में शराब के पैसे दिल्ली दरबार तक जाते थे.
"शराब का पैसा दिल्ली दरबार तक पहुंचा": नितिन नबीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में विकास का काम ठप पड़ा था. सरकार बदलते ही विकास के कामों में तेजी आई है. धमतरी में मीडिया में बातचीत में नितिन नबीन ने दावा किया कि हम सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी में अब नेताओं का अकाल हो गया है. लोग पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. जगदलपुर में जिस तरह से कांग्रेस को धक्का लगा है वैसा ही धक्का पूरे प्रदेश में लगेगा.
एक तीन से कई निशाने: धमतरी पहुंचे नितिन नबीन ने महासमुंद लोकसभा के चार विधानसभाओं की बैठक ली. बैठक में बूथ लेवल से लेकर मंडल स्तर तक की तैयारियों पर चर्चा हुई. नबीन ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार करेंगे. जनता जो सुझाव देगी वो हमें मंजूरी होगा. दस सालों में जो मोदी जी ने काम किया उसका लेखा जोखा लेकर हम पब्लिक के बीच जाएंगे. कांग्रेस के शराब वाले मुद्दे उठाने पर नितिन नबीन ने कहा कि पहले शराब का पैसा कहां जाता था सबको पता है. अब जनता के टैक्स का पैसा जनता के हित में खर्च होगा.