ETV Bharat / state

सूखी नदी में शराब बना रहे धंधेबाज, मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13000 किलो महुआ बरामद - Action Against Liquor Manufacturing - ACTION AGAINST LIQUOR MANUFACTURING

Action Against Liquor Manufacturing: बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसका धंधा खत्म नहीं पो पाया. धंधेबाज नई नई तरकीब निकालकर शराब बेचने का काम करते हैं. पटना में धंधेबाद देसी शराब बनाने के लिए सूखी नदी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका खुलाला तब हुआ जब बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. पढ़ें पूरी खबर.

सूखी नदी में शराब बना रहे धंधेबाज
सूखी नदी में शराब बना रहे धंधेबाज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 4:30 PM IST

पटनाः ग्रामीण इलाकों में शराब माफिया अब नदियों के बीचो-बीच शराब बनाने के लिए सेफ जोन बना रहे हैं. धड़ल्ले से वृहद पैमाने पर शराब का धंधा कर रहे हैं. बुधवार को एक्साइज पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर जवा महुआ और शराब को जब्त किया है.

कई उपकरण बरामदः धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर चकिया गांव के पास नदी में ही शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने जनरेटर, गैस सिलेंडर समेत कई उपकरण बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान है. जमीन के अंदर महुआ को सड़ाया जा रहा था.

13 हजार 800 किलो महुआ बरामदः ड्रोन के सहारे पुलिस को सूचना मिली इसके बाद छापेमारी की गई. 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 360 लीटर देसी शराब को जब्त की गई. बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण को जब्त किए गए. हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

लोकसभा चुनाव को लेकर छापेमारीः एक्साईज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मसौढ़ी और धनरूआ में कई जगहों पर खासकर नदियों के किनारे पर लोग शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं. ड्रोन कैमरे और स्क्वाड डॉग के सहारे उन धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों लगातार छापेमारी चल रही है और वृहद पैमाने कार्रवाई की जा रही है.

""धनरूआ के कई जगहों पर नदियों और आहार के किनारे बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही है. जिसका उद्भेदन बुधवार को किया गया है. वीर चकिया गांव के पास 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 360 लीटर शराब को जब्त की गई है. इसके साथ ही कई उपकरण बरामद किए गए." -संजय कुमार चौधरी, एक्साईज सुपरीटेंडेंट

यह भी पढ़ेंः परती खेत में 4 लीटर देसी शराब बरामद, जुर्माना ठोका 2 लाख, हाई कोर्ट ने कहा ऐसा कैसे...? - Hearing in Patna High Court

पटनाः ग्रामीण इलाकों में शराब माफिया अब नदियों के बीचो-बीच शराब बनाने के लिए सेफ जोन बना रहे हैं. धड़ल्ले से वृहद पैमाने पर शराब का धंधा कर रहे हैं. बुधवार को एक्साइज पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर जवा महुआ और शराब को जब्त किया है.

कई उपकरण बरामदः धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर चकिया गांव के पास नदी में ही शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने जनरेटर, गैस सिलेंडर समेत कई उपकरण बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान है. जमीन के अंदर महुआ को सड़ाया जा रहा था.

13 हजार 800 किलो महुआ बरामदः ड्रोन के सहारे पुलिस को सूचना मिली इसके बाद छापेमारी की गई. 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 360 लीटर देसी शराब को जब्त की गई. बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण को जब्त किए गए. हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

लोकसभा चुनाव को लेकर छापेमारीः एक्साईज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मसौढ़ी और धनरूआ में कई जगहों पर खासकर नदियों के किनारे पर लोग शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं. ड्रोन कैमरे और स्क्वाड डॉग के सहारे उन धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों लगातार छापेमारी चल रही है और वृहद पैमाने कार्रवाई की जा रही है.

""धनरूआ के कई जगहों पर नदियों और आहार के किनारे बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही है. जिसका उद्भेदन बुधवार को किया गया है. वीर चकिया गांव के पास 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 360 लीटर शराब को जब्त की गई है. इसके साथ ही कई उपकरण बरामद किए गए." -संजय कुमार चौधरी, एक्साईज सुपरीटेंडेंट

यह भी पढ़ेंः परती खेत में 4 लीटर देसी शराब बरामद, जुर्माना ठोका 2 लाख, हाई कोर्ट ने कहा ऐसा कैसे...? - Hearing in Patna High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.