समस्तीपुर: शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर हर रोज शराब तस्करी के नए तरीके लेकर सामने आ रहे हैं. समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का दूधपुरा मोहल्ला अवैध शराब का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. दरअसल बीते कुछ महीनों के अंदर यहां उत्पाद विभाग की छापामारी के दौरान यहां अलग-अलग जगहों से अवैध शराब का बड़ा जखीरा मिला है. इस बार भी यहां से 30 लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है.
निर्माणाधीन मकान से लाखों की शराब बरामद: ताजा मामला रविवार का है जब गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम, इस दूधपुरा मोहल्ला के वार्ड संख्या 7 में निर्माणाधीन एक मकान के अंदर पंहुची तो नजारा हैरान करने वाला था. यहां ईंट-पत्थर और बालू के बीच मकान के कई रूम में सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब छुपा के रखा गया था. उत्पाद अधीक्षक एस के चौधरी ने बताया कि उत्पाद विभाग को इस मोहल्ले में लाखो की अवैध शराब होने की सूचना मिली थी.
300 कार्टन विदेशी शराब: उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रविवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी. जब इस निर्माणाधीन मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वो अंदर घुसी, तो वहां से करीब 300 कार्टन विदेशी शराब को जप्त किया गया. वहीं शुरुआती आकलन के अनुसार इस शराब का मूल्य लगभग 30 लाख से भी अधिक है. वैसे इस छापेमारी के दौरान इससे जुड़े तस्कर उत्पाद विभाग की पकड़ में नहीं आए हैं.
"यह निर्माणाधीन मकान आखिर किसका है, इसको लेकर आसपास के लोगों से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके पहले भी इस मोहल्ले के विभिन्न जगहों से कुछ इसी तरह बंद घर के अंदर अवैध शराब का बड़ा खेप मिला है. इस बार 30 लाख से अधिक की शराब बरामद हुई है."- एस के चौधरी, उत्पाद अधीक्षक