नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में एकबार फिर शराब पार्टी का खुलासा हुआ है. यहां सोहसराय थाना पुलिस ने आशा नगर पानी टंकी स्थित कमरे में जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किये गये हैं. वार्ड पार्षद अपने साथियों को साथ जुआ और शराब पार्टी कर रहा था. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नालंदा में शराब पार्टी: दरअसल, सोहसराय थाना पुलिस ने वार्ड पार्षद विवेक कुमार उर्फ़ विक्की अपने साथियों के साथ शराब पीकर हल्ला कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोग को गिरफ्तार किया. छापेमारी में पुलिस ने घटनास्थल से रुपए, अंग्रेजी शराब और तास की पत्ती बरामद की है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कई लोग नशे की हालत में थे. पुलिस ने घटनास्थल से अंग्रेजी शराब बरामद की है.
छह लोग गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपियों में बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र आशा नगर वार्ड संख्या 6 के अनिल कुमार के 27 वर्षीय पुत्र वार्ड पार्षद विवेक कुमार उर्फ़ विक्की, धनंजय वर्मा के 28 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार, सुधीर पासवान के 24 वर्षीय पुत्र विक्रांत कुमार, बब्लू शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा, स्व. मेवा महतो के 35 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और कटिहार ज़िले के प्राणपुर थाना क्षेत्र बाभानी गांव निवासी मो. जमाल का 23 वर्षीय पुत्र मो. तरीकुल शामिल है.
"पुलिस 6 लोगों को शराब पार्टी और जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. घटना स्थल से 15240 रुपए नगद 2 बोतल अंग्रेजी शराब 8 मोबाइल फोन और तास की पत्ती बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में वार्ड संख्या 6 वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग शामिल है." - राजमणि, सोहसराय थानाध्यक्ष
जदयू नेता सहित 14 लोग हुए थे गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी कानून लागू किए भले ही 8 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह कानून कितना सफल हो पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में ही शराबबंदी मजाक बनकर रह गया है. बता दें कि हाल में JDU नेता सहित 14 लोग भारी मात्रा में शराब पार्टी जुआ के अड्डे से निजी स्कूल से गिरफ्तार किया गया था. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरा उजागर हुआ है.
ये भी पढ़ें
शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को फंदे से लटकाकर हुआ फरार