ETV Bharat / state

मसौढ़ी में भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब जब्त, कई लोग गिरफ्तार - liquor ban in bihar - LIQUOR BAN IN BIHAR

Lliquor Seized In Masaurhi: विदेशी शराब के बाद अब शराब माफियाओं की नजर देसी शराब पर है. मसौढ़ी के विभिन्न गांव में इन दिनों धड़ल्ले से शराब का धंधा फल-फूल रहा है. यहां पुलिस ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब और जावा महुआ को नष्ट किया है. मौके से कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 9:55 AM IST

पटना: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों देसी शराब बड़े पैमाने पर जब्त किए जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चपौर, निशियावां, गुरपतिचक, बदरोई के अलावा धनरूआ थाना क्षेत्र में निजामत चकजुलाह, सेवधा, औरंगपुर गांव में छापेमारी करते हुए 13,800 किलो जावा महुआ और 760 लीटर देसी शराब को जब्त करते हुए नष्ट किया है.

मसौढ़ी में देसी शराब नष्ट: टीम ने इस पूरे मामले में मौके से कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है. एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 41 शराब जोन को चिन्हित किया गया है, जहां डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे के सहारे सभी जगह पर छापेमारी की जा रही है.

धड़ल्ले से धंधेबाज कर रहे शराब की डिलीवरी: बताया गया कि पहले देसी शराब सिर्फ मुसहरी में ही बनाए जाते थे, लेकिन अब आहार पाईन और नदी के किनारे वाले जगह पर भी बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद धड़ल्ले से शराब तस्कर अलग-अलग जिलों और गांवों में इसकी डिलीवरी करवा रहे हैं. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

"मसौढ़ी धनरूआ जैसे इलाकों में देसी शराब का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है, लेकिन एक्साइज पुलिस की टीम भी विभिन्न गांव में लगातार छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट कर रही है. रविवार को टीम ने 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 760 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. इस मामले में गिरफ्तारी भी की जा रही है."- संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई तेज: बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं शराब तस्कर भी पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं. हालांकि लगातार उत्पाद विभाग और पुलिस टीम शराब धंधेबाजों पर नजर बनाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.

ये भी पढ़ें: रजौली में शराब तस्करी का नया ट्रेंड, डाक पार्सल लिखी वैन से 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद - liquor recovered in rajauli

पटना: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों देसी शराब बड़े पैमाने पर जब्त किए जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चपौर, निशियावां, गुरपतिचक, बदरोई के अलावा धनरूआ थाना क्षेत्र में निजामत चकजुलाह, सेवधा, औरंगपुर गांव में छापेमारी करते हुए 13,800 किलो जावा महुआ और 760 लीटर देसी शराब को जब्त करते हुए नष्ट किया है.

मसौढ़ी में देसी शराब नष्ट: टीम ने इस पूरे मामले में मौके से कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है. एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 41 शराब जोन को चिन्हित किया गया है, जहां डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे के सहारे सभी जगह पर छापेमारी की जा रही है.

धड़ल्ले से धंधेबाज कर रहे शराब की डिलीवरी: बताया गया कि पहले देसी शराब सिर्फ मुसहरी में ही बनाए जाते थे, लेकिन अब आहार पाईन और नदी के किनारे वाले जगह पर भी बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद धड़ल्ले से शराब तस्कर अलग-अलग जिलों और गांवों में इसकी डिलीवरी करवा रहे हैं. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

"मसौढ़ी धनरूआ जैसे इलाकों में देसी शराब का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है, लेकिन एक्साइज पुलिस की टीम भी विभिन्न गांव में लगातार छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट कर रही है. रविवार को टीम ने 13 हजार 800 किलो जावा महुआ और 760 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. इस मामले में गिरफ्तारी भी की जा रही है."- संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई तेज: बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं शराब तस्कर भी पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं. हालांकि लगातार उत्पाद विभाग और पुलिस टीम शराब धंधेबाजों पर नजर बनाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.

ये भी पढ़ें: रजौली में शराब तस्करी का नया ट्रेंड, डाक पार्सल लिखी वैन से 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद - liquor recovered in rajauli

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.