ETV Bharat / state

हल्द्वानी और बरेली की तरह कानपुर में भी हिंसा भड़काने की कोशिश नाकाम, 61 के खिलाफ रिपोर्ट - कानपुर ताजी खबर

हल्द्वानी और बरेली की तरह कानपुर में भी हिंसा भड़काने की कोशिश नाकाम हो गई है. पुलिस ने 61 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ेो्ि
े्ोि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 7:40 AM IST

कानपुरः उत्तराखंड के हल्द्वानी में और बरेली की तरह ही कानपुर में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. मामले की गंभीरता के मद्देनजर कानपुर पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इस घटना में नामजद एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर 61 लोगों के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौज सहीत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की भी तालाश की जा रही है.

बिगड़ते-बिगड़ते बचा माहौल, हिंसा भड़काने की कोशिश: रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सतीश मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक समुदाय विशेष का व्यक्ति जबरन घर का दरवाजा उनके घर की तरफ खोले हुए है. आरोप है कि यह व्यक्ति रोज दक्षिणेश्वर मंदिर में आरती के समय धक्का मार कर निकलता है. बीते गुरुवार शाम को भी मंदिर में जब आरती हो रही थी तब वह धक्का मारकर चला गया था. आरोप है, कि बीते शुक्रवार को वह करीब 50 से 60 लोगों के साथ आया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उनका आरोप है कि आरोपी हिंसा भड़काना चाहता था.

इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी से अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में 61 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सख्त से सख्त से कार्रवाई करेगी.

कानपुरः उत्तराखंड के हल्द्वानी में और बरेली की तरह ही कानपुर में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. मामले की गंभीरता के मद्देनजर कानपुर पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इस घटना में नामजद एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर 61 लोगों के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौज सहीत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की भी तालाश की जा रही है.

बिगड़ते-बिगड़ते बचा माहौल, हिंसा भड़काने की कोशिश: रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सतीश मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक समुदाय विशेष का व्यक्ति जबरन घर का दरवाजा उनके घर की तरफ खोले हुए है. आरोप है कि यह व्यक्ति रोज दक्षिणेश्वर मंदिर में आरती के समय धक्का मार कर निकलता है. बीते गुरुवार शाम को भी मंदिर में जब आरती हो रही थी तब वह धक्का मारकर चला गया था. आरोप है, कि बीते शुक्रवार को वह करीब 50 से 60 लोगों के साथ आया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उनका आरोप है कि आरोपी हिंसा भड़काना चाहता था.

इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी से अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में 61 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सख्त से सख्त से कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- बीजेपी में जाना कोई गुनाह नहीं, पीएम मोदी 19 को करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन को आज लग्जरी बसों से अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक, सीएम योगी भी पहुंचेंगे, अखिलेश यादव का इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.