बालोद: बालोद में कुदरत के कहर से डौंडीलोहारा में मातम पसर गया है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे रिश्ते में सगे भाई थे. दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी और जिसकी चपेट में ये आ गए.
डौंडीलोहारा के संजारी की घटना: आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना बालोद के डौंडीलोहारा इलाके के संजारी की है. यहां करीब शाम चार बजे जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और मोबाइल पर गाना सुन रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. इस हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई. परिवार के लोग बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
आसमान ने छीन लिया घर का चिराग: इस घटना में एक साथ घर के दो चिराग बुझ गए. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. यह परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी कर रोजी रोटी चलाता है. दोनों बच्चों की मौत से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया. परिवार प्रशासन से मुआवजे की आस लगाए बैठा है.
आकाशीय बिजली से दो मवेशियों की मौत: आकाशीय बिजली की इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हुई है. आर्थिक और पारिवारिक क्षति दोनों मजदूर परिवार को हुई है. इससे पहले सुकमा में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में मानसून और बारिश के सीजन में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं होती है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के दौरान पेड़ के पास न रहें और इस दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें.