ETV Bharat / state

Video: हरियाणा के हिसार में आसमानी "आफत", जोरदार धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली - Lightning struck nursery in Hisar - LIGHTNING STRUCK NURSERY IN HISAR

Video of Lightning struck nursery in Hisar of Haryana : हरियाणा के हिसार में अचानक से आसमानी बिजली गिर गई जिससे लोगों में दहशत फैल गई. आकाशीय बिजली के चलते हिसार की नर्सरी में मौजूद पेड़ में आग लग गई जिसे काफी मशक्कत के बाद लोगों ने बुझाया. पूरा घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Lightning fell with a loud bang in the nursery of Hisar in Haryana trees caught fire Video surfaced
हिसार की नर्सरी पर गिरी बिजली, पेड़ में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 26, 2024, 7:33 PM IST

हरियाणा के हिसार में गिरी आसमानी बिजली (Etv Bharat)

हिसार : हरियाणा के हिसार में आज मेघ गरजे लेकिन कुछ ऐसे गरजे कि धरती पर आफत आन पड़ी. हिसार की नर्सरी पर आसमानी बिजली गिर पड़ी और पेड़ में आग लग गई जिसका वीडियो भी सामने आया है.

नर्सरी पर गिरी आसमानी बिजली : दरअसल हिसार के मटका चौक के पास मौजूद पौधों की नर्सरी पर अचानक से जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिर गई. आकाश से अचानक आई इस आफत के चलते नर्सरी में मौजूद एक पेड़ में आग लग गई जिसके बाद पूरा पेड़ धूं-धूं कर जलने लगा. आसमानी बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है.

बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग : लोगों ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे के आसपास बादल गरज रहे थे लेकिन अचानक से एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी. उस वक्त ऐसा लगा कि मानो आसमान टूट पड़ा हो और आसपास के लोग आवाज़ सुन बुरी तरह से डर गए. लोगों ने जब आसपास देखा तो पता चला कि मटका चौक की पौधों की नर्सरी पर आकाशीय बिजली का प्रहार हुआ था जिसके चलते धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी. बिजली के यूं गिरने से नर्सरी में मौजूद एक पेड़ में भीषण आग लग गई और पूरा पेड़ आग की लपटों के चपेट में आ गया. इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ में लगी आग पर काबू पाया. बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही नर्सरी में रखे कई गमले भी टूट गए. ये तो शुक्र रहा कि जिस जगह बिजली गिरी, वहां पर कोई मौजूद नहीं था वर्ना किसी की जान तक जा सकती थी.

हरियाणा के हिसार में गिरी आसमानी बिजली (Etv Bharat)

हिसार : हरियाणा के हिसार में आज मेघ गरजे लेकिन कुछ ऐसे गरजे कि धरती पर आफत आन पड़ी. हिसार की नर्सरी पर आसमानी बिजली गिर पड़ी और पेड़ में आग लग गई जिसका वीडियो भी सामने आया है.

नर्सरी पर गिरी आसमानी बिजली : दरअसल हिसार के मटका चौक के पास मौजूद पौधों की नर्सरी पर अचानक से जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिर गई. आकाश से अचानक आई इस आफत के चलते नर्सरी में मौजूद एक पेड़ में आग लग गई जिसके बाद पूरा पेड़ धूं-धूं कर जलने लगा. आसमानी बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है.

बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग : लोगों ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे के आसपास बादल गरज रहे थे लेकिन अचानक से एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी. उस वक्त ऐसा लगा कि मानो आसमान टूट पड़ा हो और आसपास के लोग आवाज़ सुन बुरी तरह से डर गए. लोगों ने जब आसपास देखा तो पता चला कि मटका चौक की पौधों की नर्सरी पर आकाशीय बिजली का प्रहार हुआ था जिसके चलते धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी. बिजली के यूं गिरने से नर्सरी में मौजूद एक पेड़ में भीषण आग लग गई और पूरा पेड़ आग की लपटों के चपेट में आ गया. इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ में लगी आग पर काबू पाया. बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही नर्सरी में रखे कई गमले भी टूट गए. ये तो शुक्र रहा कि जिस जगह बिजली गिरी, वहां पर कोई मौजूद नहीं था वर्ना किसी की जान तक जा सकती थी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के झज्जर में आफत की बारिश, 15 मिनट की बरसात से सड़कें बनी तालाब, गलियों और घरों में भरा पानी

ये भी पढ़ें : अभी तो मानसून बाकी है, हरियाणा के भिवानी में ज़रा सी बारिश से डूबी दिखी सड़कें, लोगों ने धकेली गाड़ी

ये भी पढ़ें : डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये खट्टा-मीठा फल, हार्ट और कैंसर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.