ETV Bharat / state

झारखंड में मौसम ने ली करवट, घने कोहरे से धीमी हुई रफ्तार, ठंड में बढ़ोतरी - WEATHER CONDITION IN RAMGARH

साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में मौसम ने करवट ली. कई जिलों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है

temperature-drops-after-rain-in-ramgarh
बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 8:08 PM IST

रामगढ़/खूंटी: सोमवार को झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला. रामगढ़ सहित कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है, जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई है. अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार से अधिक ठंड का अहसास होने लगा है. साथ ही साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

रामगढ़ में बारिश के बाद तापमान में तो गिरावट आयी थी, लेकिन शाम होते-होते पुनदाग टोल प्लाजा से लेकर पूरे रामगढ़ जिले में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. 100 मीटर के बाद विजिबिलिटी काफी कम है. चारों ओर घना कोहरा है. पूरा घाटी क्षेत्र घने कोहरे में लिपटा हुआ दिख रहा है. सभी गाड़ियों की लाइट दिन में ही जल गई.

बारिश के बाद छाया घना कोहरा (ईटीवी भारत)


बारिश व कोहरा छा जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. ठंड व कोहरा के कारण जिले के लोगों के लिए भी आम लोगों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुहासे की वजह से एनएच 23 व एनएच 33 में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. वहीं धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा, जिससे ठंड भी बढ़ जाएगी.

रामगढ़ के साथ खूंटी में भी सुबह में कोहरे से सड़कें घिरी रही. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई. एनएच 75 ई पर दिन में भी गाड़ियों की लाइट जला कर रहगीर चलते दिखे. ठंड और बारिश के कारण सोमवार को एनएच पर गाड़ियों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली, लेकिन शहरी इलाकों में कोहरे के कारण गाड़ियां रेंगती हुई चल रही थी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोहरे से सड़क पर जाम (ईटीवी भारत)

सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही, बारिश के बाद क्षेत्र में कोहरा छा गया. मानो कि कोहरे ने पूरी खूंटी को समेट लिया हो. ज्यादा घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका बढ़ गई है. कोहरे को देखते हुए डीटीओ मारुति मिंज ने आमलोगों को गाड़ी स्पीड लिमिट में रखकर चलाने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि गाड़ियों पर फॉग लाइट, लाइटिंग टेप व इंडिकेटर आदि का प्रयोग करें. जिससे कुहासा के समय में आमतौर पर बढ़ने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश से झारखंड का बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, कई इलाकों में हुई बारिश, इस दिन से बढ़ेगी ठंड

न बेंच, न पंखा, ठंड के मौसम में भी प्लास्टिक पर बैठे हैं देश का भविष्य!

रामगढ़/खूंटी: सोमवार को झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला. रामगढ़ सहित कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है, जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई है. अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार से अधिक ठंड का अहसास होने लगा है. साथ ही साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

रामगढ़ में बारिश के बाद तापमान में तो गिरावट आयी थी, लेकिन शाम होते-होते पुनदाग टोल प्लाजा से लेकर पूरे रामगढ़ जिले में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. 100 मीटर के बाद विजिबिलिटी काफी कम है. चारों ओर घना कोहरा है. पूरा घाटी क्षेत्र घने कोहरे में लिपटा हुआ दिख रहा है. सभी गाड़ियों की लाइट दिन में ही जल गई.

बारिश के बाद छाया घना कोहरा (ईटीवी भारत)


बारिश व कोहरा छा जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. ठंड व कोहरा के कारण जिले के लोगों के लिए भी आम लोगों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुहासे की वजह से एनएच 23 व एनएच 33 में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. वहीं धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा, जिससे ठंड भी बढ़ जाएगी.

रामगढ़ के साथ खूंटी में भी सुबह में कोहरे से सड़कें घिरी रही. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई. एनएच 75 ई पर दिन में भी गाड़ियों की लाइट जला कर रहगीर चलते दिखे. ठंड और बारिश के कारण सोमवार को एनएच पर गाड़ियों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली, लेकिन शहरी इलाकों में कोहरे के कारण गाड़ियां रेंगती हुई चल रही थी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोहरे से सड़क पर जाम (ईटीवी भारत)

सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही, बारिश के बाद क्षेत्र में कोहरा छा गया. मानो कि कोहरे ने पूरी खूंटी को समेट लिया हो. ज्यादा घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका बढ़ गई है. कोहरे को देखते हुए डीटीओ मारुति मिंज ने आमलोगों को गाड़ी स्पीड लिमिट में रखकर चलाने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि गाड़ियों पर फॉग लाइट, लाइटिंग टेप व इंडिकेटर आदि का प्रयोग करें. जिससे कुहासा के समय में आमतौर पर बढ़ने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश से झारखंड का बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, कई इलाकों में हुई बारिश, इस दिन से बढ़ेगी ठंड

न बेंच, न पंखा, ठंड के मौसम में भी प्लास्टिक पर बैठे हैं देश का भविष्य!

Last Updated : Dec 9, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.