शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई है, जिसमें उन्हें 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने को कहा गया है.
इस तरह के धमकी भरे फोन मंगलवार को कई लोगों को आए हैं. गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को भी इसी तरह का कॉल आया है. यह कॉल मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब विधायक को आया. विधायक ने कहा "मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर +447537171504 से एक धमकी भरी कॉल आई जिसने अपने आप को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया और कहा अगर तूने या तेरे सीएम ने 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया तो मौके पर मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज होगा"
विधायक राकेश कालिया ने ऊना के अंब थाने में फोन पर मिली इस धमकी के बाद FIR दर्ज करवाई है. थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा "पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है"
गौरतलब है की बीते साल भी इसी तरह की धमकी दी गई थी जिसमें कहा गया था की 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो बम से उड़ा दिया जायेगा. बीते साल भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी थी कि 15 अगस्त पर झंडा फहराया तो बम से उड़ा दिया जाएगा उसके बाद शिमला के आईएसबीटी मार्ग पर एक सरकारी कार्यालय के बाहर खालिस्तान के पोस्टर लगे दिखे थे.
वहीं, धर्मशाला तपोवन विधानसभा के बाहर भी खालिस्तान पोस्टर लगे मिले थे. पुलिस ने उस समय भी मामला दर्ज कर जांच की थी. एक बार फिर लोगों को फोन पर धमकी आनी शुरू हो गई है. बीते साल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के वीडियो और ऑडियो भी वायरल हो रहे थे जिसमें वह धमकी दे रहा था.
बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिला कांगड़ा के देहरा के डोगरा मैदान में होगा. ये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है, जिन्होंने देहरा से विधानसभा उपचुनाव लड़ कर पहली बार ये सीट कांग्रेस की झोली में डाली थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के एक बैंक में हुआ करोड़ों रुपये का गबन, असिस्टेंट मैनेजर सस्पेंड