नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब के नशे में 'हिट एंड रन' घटना में संलिप्त रहे डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) दानिक्स अधिकारी रमेश चंद्र मीणा को सस्पेंड करने की गृह मंत्रालय से सिफारिश की है. दानिक्स अधिकारी मीणा ने नशे की हालत में कार चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसको दो किलोमीटर तक घसीटा गया. इस घटना में कार जलकर राख हो गई थी. अधिकारी की ओर से कार चलाई जा रही थी. इस टक्कर के बाद कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई थी, लेकिन बाइक सवार बाल-बाल बच गए थे.
दिल्ली पुलिस के करोल बाग थाने में 4 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता 2023 की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से जारी की गई मेडिको लीगल केस शीट (एमएलसी) 4 अगस्त में भी मीणा के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस मामले को सतर्कता निदेशालय ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी थी. जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी के कृत्य को गंभीर कदाचार और अशोभनीय पाया है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को सीसीएस आचरण नियमों के अनुसार एलजी सक्सेना की ओर से आरसी मीणा को निलंबित करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की है, जोकि वर्तमान में सक्षम अथॉरिटी हैं.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के धौला कुआं में सड़क हादसा हो गया था. तेज रफ्तार कार ने कैब को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कैब में मौजूद ड्राइवर और अन्य दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सड़क की दूसरी ओर डिवाइडर में जा घुसी. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया. बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिट एंड रन केसः कैब को टक्कर मारकर निकल गई तेज रफ्तार कार, तीन लोग घायल
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रिटायर्ड IAS अधिकारी के बेटे ने युवक को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार