नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत एनडीएमसी के कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास की जो आधारशिला रखी थी, उसी के तहत आज 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत एनडीएमसी के कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र दिए गए हैं.
वहीं, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के कार्यक्रम की जो रूपरेखा रखी थी एनडीएमसी ने उसको चरितार्थ करके दिखाया है. हमारे कर्मचारियों ने एलजी के निर्देशन में दिन-रात काम किया, जिसका नतीजा यह है कि आज सभी एनडीएमसी के कर्मचारी खुश हैं. कर्मचारियों के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी है. इसके लिए हम प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल का धन्यवाद करना चाहते हैं एक तय सीमा में सभी कर्मचारियों को प्रमोशन किया.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एनडीएमसी कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र और वित्तीय लाभ पत्र देकर सम्मानित किया. इससे एनडीएमसी के 9652 कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिला है. कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और एनडीएमसी के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. उनके अलावा, कार्यक्रम में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम के सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं, AAP ने एमसीडी को पंगु बना दिया है- राजपाल सिंह