ETV Bharat / state

तीन साल के बच्चे को तेंदुए ने बनाया शिकार, एक दिन बाद मिले जंगल से अवशेष - Leopard Terror in Sihawa - LEOPARD TERROR IN SIHAWA

धमतरी के सिहावा में तेंदुआ तीन साल के मासूम को उठा ले गया था.वन विभाग की टीम को सर्चिंग में बच्चे के अवशेष मिले हैं. वन विभाग और पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.

Leopard Terror in Sihawa
तीन साल के बच्चे को तेंदुआ ने उठाया (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 9:42 PM IST

तेंदुए ने तीन साल के बच्चे को मार डाला (ETV BHARAT)

धमतरी : धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक है. ताजा घटनाक्रम में तेंदुआ एक बच्चे को उठाकर ले गया. कोरमुड़ गांव से लापता हुए 3 साल के तीरेश नेताम का शव 36 घंटे बाद टुकड़ों में मिला. लापता तीरेश को सोमवार को एक तेंदुआ उठाकर ले गया था. जब वो अपने घर के बाहर खेल रहा था. तब से ही सिहावा पुलिस और वन विभाग की टीम उसको तलाश रही थी.

पहाड़ी पर मिले शव के अवशेष : तीरेश के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के पास उसके शव के अवशेष मिले. तेंदुए ने शरीर का ज्यादातर हिस्सा खा लिया था. तीरेश के कपड़ों और आभूषण से उसकी पहचान उसके पिता ने की. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. वन विभाग ने फिलहाल मृतक के परिवार को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद करीब 6 लाख की राशि शासन की ओर से दी जाएगी.

हरेली के त्यौहार में पसरा मातम : घर के बाहर से 3 साल के तीरेश मरकाम को तेंदुआ उठाकर ले गया था.तीरेश के पिता योगेश्वर मरकाम ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने के बाद से ही परिवार काफी सहम गया था. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. तभी मंगलवार को पुलिस और वन विभाग की टीम को घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में सिर के साथ ही शरीर के टुकड़े मिले. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना 4 अगस्त शाम की है. परिवार के लोग धूमधाम से हरेली त्योहार मना रहे थे. सुबह से शाम तक बच्चों ने गेड़ी चढ़कर दौड़ लगाई. छत्तीसगढ़ी व्यंजन बने थे. सभी ने साथ बैठकर खाया, इस बीच बच्चा बाहर गया, तभी गायब हुआ.

बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि दुधावा से लगे कोरमुड़ गांव में बच्चे के गुम होने की शिकायत मिली थी. वन विभाग और पुलिस ने मिलकर खोजबीन की. बच्चे के शव के अवशेष मिले है.

''पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है. बताया गया कि यह सीजन तेंदुए द्वारा बच्चे देने का है. उनके पोषण के लिए ही शिकार पर निकलते हैं. प्रायः वह प्रयास करते हैं जीव जंतु का शिकार करते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से जनहानि हुआ है. बताया गया कि जिले में यह तीसरा मामला है जहां तेंदुए ने बच्चे को शिकार बनाया है.''दीपक गावड़े, वनपरिक्षेत्राधिकारी

मीडियाकर्मी पर भी हो चुका है हमला : इसके अलावा सोमवार को तेंदुआ ने इसी क्षेत्र में मीडियाकर्मी पर भी हमला किया था.जिसमें मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. तेंदुआ के कारण आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल है.

क्या सांप हत्यारों से लेता है इंतकाम, आंखों में छिपा है रहस्य

तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard

बस्तर की अनोखी सब्जी बाजार में आई, लेकिन वन विभाग ने सख्ती दिखाई

तेंदुए ने तीन साल के बच्चे को मार डाला (ETV BHARAT)

धमतरी : धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक है. ताजा घटनाक्रम में तेंदुआ एक बच्चे को उठाकर ले गया. कोरमुड़ गांव से लापता हुए 3 साल के तीरेश नेताम का शव 36 घंटे बाद टुकड़ों में मिला. लापता तीरेश को सोमवार को एक तेंदुआ उठाकर ले गया था. जब वो अपने घर के बाहर खेल रहा था. तब से ही सिहावा पुलिस और वन विभाग की टीम उसको तलाश रही थी.

पहाड़ी पर मिले शव के अवशेष : तीरेश के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के पास उसके शव के अवशेष मिले. तेंदुए ने शरीर का ज्यादातर हिस्सा खा लिया था. तीरेश के कपड़ों और आभूषण से उसकी पहचान उसके पिता ने की. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. वन विभाग ने फिलहाल मृतक के परिवार को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद करीब 6 लाख की राशि शासन की ओर से दी जाएगी.

हरेली के त्यौहार में पसरा मातम : घर के बाहर से 3 साल के तीरेश मरकाम को तेंदुआ उठाकर ले गया था.तीरेश के पिता योगेश्वर मरकाम ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने के बाद से ही परिवार काफी सहम गया था. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. तभी मंगलवार को पुलिस और वन विभाग की टीम को घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में सिर के साथ ही शरीर के टुकड़े मिले. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना 4 अगस्त शाम की है. परिवार के लोग धूमधाम से हरेली त्योहार मना रहे थे. सुबह से शाम तक बच्चों ने गेड़ी चढ़कर दौड़ लगाई. छत्तीसगढ़ी व्यंजन बने थे. सभी ने साथ बैठकर खाया, इस बीच बच्चा बाहर गया, तभी गायब हुआ.

बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि दुधावा से लगे कोरमुड़ गांव में बच्चे के गुम होने की शिकायत मिली थी. वन विभाग और पुलिस ने मिलकर खोजबीन की. बच्चे के शव के अवशेष मिले है.

''पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है. बताया गया कि यह सीजन तेंदुए द्वारा बच्चे देने का है. उनके पोषण के लिए ही शिकार पर निकलते हैं. प्रायः वह प्रयास करते हैं जीव जंतु का शिकार करते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से जनहानि हुआ है. बताया गया कि जिले में यह तीसरा मामला है जहां तेंदुए ने बच्चे को शिकार बनाया है.''दीपक गावड़े, वनपरिक्षेत्राधिकारी

मीडियाकर्मी पर भी हो चुका है हमला : इसके अलावा सोमवार को तेंदुआ ने इसी क्षेत्र में मीडियाकर्मी पर भी हमला किया था.जिसमें मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. तेंदुआ के कारण आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल है.

क्या सांप हत्यारों से लेता है इंतकाम, आंखों में छिपा है रहस्य

तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard

बस्तर की अनोखी सब्जी बाजार में आई, लेकिन वन विभाग ने सख्ती दिखाई

Last Updated : Aug 6, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.