ETV Bharat / state

पौड़ी गढ़वाल में कोर्ट परिसर के पास दिखा गुलदार, शावक के साथ आया नजर - Leopard near Pauri court premises

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

Leopard seen near court premises in Pauri, Guldar terror उत्तराखंड में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां गुलदार नहीं पहुंच रहे हों. पौड़ी में न्यायालय परिसर के पास तक गुलदार आ गया है. स्थानीय लोगों ने एक वीडियो बनाया है जिसमें बताया जा रहा है कि गुलदार पौड़ी के न्यायालय परिसर के समीप दिखाई दिया. गुलदार के एक शावक भी वीडियो में दिखाई दे रहा है. गुलदार दिखने से इलाके में डर का माहौल है.

Guldar terror
कोर्ट परिसर के पास गुलदार (Photo Courtesy Local Resident)

पौड़ी गढ़वाल: जिला मुख्यालय पौड़ी के न्यायालय परिसर के नजदीक गुलदार दिखाई पड़ा है. गुलदार दिखने से वहां हड़कंप मच गया है. यहां कोर्ट परिसर के पास शावक के साथ एक बड़ा गुलदार नजर आया है. गुलदार के दिखाई पड़ने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. गुलदार की इस चहल कदमी को स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन कैद किया है.

न्यायालय परिसर में पहुंचा गुलदार: स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यायालय परिसर, एसडीएम सदर कार्यालय परिसर, सर्किट हाउस सहित अन्य आवासीय बस्तियों के समीप लगातार गुलदार नजर आ रहा है. वन विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत दी गई, लेकिन गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

कोर्ट परिसर के पास दिखा गुलदार (Video Courtesy Local Resident)

रेंज वन क्षेत्राधिकारी को पता नहीं: वहीं गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के नागदेव रेंज वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि न्यायालय परिसर क्षेत्र में गुलदार के चहलकदमी की कोई सूचना नहीं है. हालांकि क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, जिसे बढ़ाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो उक्त मामले में उक्त स्थान पर पिंजरे भी लगा दिये जायेंगे.

डीएफओ बोले- गश्त बढ़ाएंगे: डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके संज्ञान में गुलदार के दिखाई पड़ने की जानकारी आई है. इस संबंध में अधिकारियों को गश्त बढ़ाये जाने के लिए भी कहा गया है. जरूरत पड़ी तो इलाके में पिंजरा भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नागदेव रेंज पहले से ही गुलदार प्रभावित रेंज है. यहां बड़ी संख्या में ग़ुलदार हैं, जो कभी कभी आवासीय बस्तियों की तरफ आ जाते हैं.

इलाके में है गुलदार का आतंक: विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही चाकीसैंण तहसील के मरखोला गांव में घास लेने गयी एक बुजुर्ग महिला पर भी गुलदार ने हमला कर दिया था. हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर गुलदार के नाखून से घाव हो गए थे. गनीमत रही कि महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. मरहम पट्टी और उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
ये भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: जिला मुख्यालय पौड़ी के न्यायालय परिसर के नजदीक गुलदार दिखाई पड़ा है. गुलदार दिखने से वहां हड़कंप मच गया है. यहां कोर्ट परिसर के पास शावक के साथ एक बड़ा गुलदार नजर आया है. गुलदार के दिखाई पड़ने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. गुलदार की इस चहल कदमी को स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन कैद किया है.

न्यायालय परिसर में पहुंचा गुलदार: स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यायालय परिसर, एसडीएम सदर कार्यालय परिसर, सर्किट हाउस सहित अन्य आवासीय बस्तियों के समीप लगातार गुलदार नजर आ रहा है. वन विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत दी गई, लेकिन गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

कोर्ट परिसर के पास दिखा गुलदार (Video Courtesy Local Resident)

रेंज वन क्षेत्राधिकारी को पता नहीं: वहीं गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के नागदेव रेंज वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि न्यायालय परिसर क्षेत्र में गुलदार के चहलकदमी की कोई सूचना नहीं है. हालांकि क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, जिसे बढ़ाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो उक्त मामले में उक्त स्थान पर पिंजरे भी लगा दिये जायेंगे.

डीएफओ बोले- गश्त बढ़ाएंगे: डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके संज्ञान में गुलदार के दिखाई पड़ने की जानकारी आई है. इस संबंध में अधिकारियों को गश्त बढ़ाये जाने के लिए भी कहा गया है. जरूरत पड़ी तो इलाके में पिंजरा भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नागदेव रेंज पहले से ही गुलदार प्रभावित रेंज है. यहां बड़ी संख्या में ग़ुलदार हैं, जो कभी कभी आवासीय बस्तियों की तरफ आ जाते हैं.

इलाके में है गुलदार का आतंक: विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही चाकीसैंण तहसील के मरखोला गांव में घास लेने गयी एक बुजुर्ग महिला पर भी गुलदार ने हमला कर दिया था. हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर गुलदार के नाखून से घाव हो गए थे. गनीमत रही कि महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. मरहम पट्टी और उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.