पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में मोरनी टी पॉइंट के नजदीक नेशनल हाईवे पर एक तेंदुआ ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में तेंदुए की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब तेंदुआ पहाड़ी क्षेत्र से शहर की तरफ सड़क क्रॉस कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. बता दें कि सेक्टर-25 के नजदीक झूरी वाला डंपिंग ग्राउंड के पास देर शाम की यह मामला है.
सड़क हादसे में तेंदुए की मौत: हादसे की सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग मौके पर पहुंचा. फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया. पंचकूला में अक्सर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी से जंगली जानवर पंचकूला में आते रहते हैं. इसे पहले भी पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में जंगली जानवर देखे गए हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर वाहनों की गति सीमा पर सख्ती से नियंत्रण की मांग की है.
लोगों में रोष: इस हादसे ने एक बार फिर से जंगली जानवरों की सुरक्षा और उनके निवास स्थलों के संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की तेज गति से चलना इन जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. तेंदुए का पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर शहर की तरफ आना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इलाके में जंगली जानवर के आने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.