गरियाबंद: गरियाबंद में जंगल से सटे बारुका गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. यहां जगल से पैरा लेने गए एक शख्स पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया है. उसके बाद गरियाबंद के बारुका गांव की सीमा में तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है. यहां एक ढाई साल की बच्ची पर इस खूंखार तेंदुए ने अटैक कर दिया. जिसमें बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है.
तेंदुए के हमले में कौन कौन घायल?: तेंदुए के हमले में बारुका गांव के मनहरण यादव घायल हो गए हैं. उनके चेहरे, सिर और गले पर तेंदुए के हमले से चोट लगी है. चेहरे से खून निकल रहा है. गरियाबंद जिला अस्पताल में मनहरण यादव का इलाज चल रहा है. उसके बाद तेंदुए ने एक बच्ची को घायल कर दिया. जिस ढाई साल की बच्ची को तेंदुए ने घायल किया उस तेंदुए से बच्ची के मां बाप भिड़ गए. बताया जा रहा है कि गांववालों ने तेंदुए को दबोच लिया है.
गांव वालों ने तेंदुए को पकड़ लिया है. यहां तेंदुए का आतंक कई दिनों से जारी थी. तेंदुए को पकड़ने के बाद वन विभाग और पुलिस टीम को सूचित किया गया है. वन विभाग की टीम यहां पहुंच रही है. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है- प्रत्यक्षदर्शी
वन विभाग की टीम अलर्ट: दोनों घटनाओं को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है. वन विभाग के कर्मी बारुका गांव में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जबकि वन विभाग की एक टीम अस्पताल में मौजूद है. घायलों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है.