ETV Bharat / state

चंपावत में गुलदार ने अचानक किया हमला, बुजुर्ग ने कुदाल मारकर बचाई जान - Champawat Leopard Attack - CHAMPAWAT LEOPARD ATTACK

Leopard Attack in Champawat चंपावत के कांडे गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने कुदाल मारकर अपनी जान बचाई. गुलदार के हमले में बुजुर्ग के आंखों चोटें लगी है.

Leopard Attack in Champawat
गुलदार के हमले में बुजुर्ग घायल (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 10:44 PM IST

चंपावत: पहाड़ों पर गुलदार और बाघ की हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला चंपावत जिले के विकासखंड पाटी से सामने आया है. जहां गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है. गनीमत रही कि बुजुर्ग ने समय रहते गुलदार पर कुदाल से वार कर दिया. इसी बीच आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कांडे (मुलाकोट) गांव के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह शुक्रवार यानी 19 जुलाई को अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया, लेकिन लक्ष्मण सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बचाव में कुदाल से गुलदार पर वार कर दिया. गनीमत रही कि आस पास खेतों में अन्य लोग भी काम रहे थे, जो बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुन सीधे उनकी तरफ दौड़ पड़े. साथ ही जोर-जोर से शोर मचाया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.

वहीं, गुलदार के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले में बुजुर्ग की आंख में गंभीर चोटें लगी है. जिसका जिला अस्पताल चंपावत में उपचार किया गया, लेकिन जिला अस्पताल में आई सर्जन न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है. फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. परिजनों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीण अब वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

चंपावत: पहाड़ों पर गुलदार और बाघ की हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला चंपावत जिले के विकासखंड पाटी से सामने आया है. जहां गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है. गनीमत रही कि बुजुर्ग ने समय रहते गुलदार पर कुदाल से वार कर दिया. इसी बीच आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कांडे (मुलाकोट) गांव के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह शुक्रवार यानी 19 जुलाई को अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया, लेकिन लक्ष्मण सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बचाव में कुदाल से गुलदार पर वार कर दिया. गनीमत रही कि आस पास खेतों में अन्य लोग भी काम रहे थे, जो बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुन सीधे उनकी तरफ दौड़ पड़े. साथ ही जोर-जोर से शोर मचाया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.

वहीं, गुलदार के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले में बुजुर्ग की आंख में गंभीर चोटें लगी है. जिसका जिला अस्पताल चंपावत में उपचार किया गया, लेकिन जिला अस्पताल में आई सर्जन न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है. फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. परिजनों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीण अब वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.