ETV Bharat / state

विधिक जागरूकता शिविर में दी कानून की जानकारी, मौके पर समस्याओं का हुआ निस्तारण - Dwarahat Awareness Camp - DWARAHAT AWARENESS CAMP

Legal Awareness Camp द्वाराहाट में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में निःशुल्क विधिक सेवाओं व समाज कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. वहीं विधिक सहायता प्रक्रिया के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई.

Legal awareness camp organized in Dwarahat
द्वाराहाट में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 8:29 AM IST

रानीखेत: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विपिन चंद्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में किया गया. इस मौके पर लोगों को विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. विधिक जागरूकता शिविर में आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण की कार्रवाई की गई.

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस आयोजन में कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. साथ ही विधिक जागरूकता संबंधी नाटक भी प्रस्तुत किए. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर अपर जिला जज रानीखेत तथा सिविल जज अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई. समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया.

इस दौरान न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विभिन्न संवैधानिक अनुच्छेदों का जिक्र करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में गरीबों, वंचितों एवं जरूरतमंदों के लिए किए गए विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विधिक सहायता का विषय जनसामान्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानूनी सलाह दी जाती है.

उन्होंने आगे कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. शिविर में जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए जिसके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया.कार्यक्रम में पेंशन से संबंधित 31 फॉर्म भरवाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग जनों को 10 व्हील चेयर उपलब्ध कराए गए.
एसबीआई अल्मोड़ा द्वारा जन सामान्य जरूरतमंदों को 100 छड़ी, 48 श्रवण मशीन उपलब्ध कराई गई. राजस्व विभाग द्वारा 28 आय प्रमाण पत्र, 5 जाति प्रमाण पत्र, 3 चरित्र प्रमाण पत्र व 2 स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए गए.

श्रम विभाग अल्मोड़ा द्वारा 54 लोगों को सहायता दी गई व 4 किट बांटे गये. इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा ई डिस्टिक द्वारा 45 आधार कार्ड ,साइबर सेल द्वारा 52, वन विभाग द्वारा 29 ,उद्यान विभाग द्वारा 25, ग्रामीण उद्यम वृद्धि परियोजना द्वाराहाट द्वारा 10, नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा 20 ,एसबीआई द्वारा 4, रेशम विभाग द्वारा 41, कृषि विभाग द्वारा 22 लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा 14, उत्तराखंड पेयजल विभाग द्वारा 3, परिवहन विभाग द्वारा 23 ,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 26, बाल विकास परियोजना द्वारा 13, जल संस्थान द्वाराहाट द्वारा 32, पशुपालन विभाग द्वारा 46 समस्याओं को सुना गया.

वहीं जिला सहकारी विभाग द्वाराहाट द्वारा 52 ,सहकारी विभाग द्वारा 49, पर्यटन विभाग द्वारा 24, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 10 तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा 28 लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया . चिकित्सा विभाग द्वारा 109 लोगों की निशुल्क जांच की गई. बाबा हेड़ा खान चैरिटेबल ट्रस्ट चलियानौला द्वारा 107 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लगभग 450 लोगों को सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण की गई. बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को 13 टैबलेट, 5 बैडमिंटन किट, 2 क्रिकेट किट का वितरण किया गया. विधिक जागरूकता शिविर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति,कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज तिवारी मौजूद रहे.
पढ़ें-घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को बांटा कानूनी ज्ञान

रानीखेत: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विपिन चंद्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में किया गया. इस मौके पर लोगों को विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. विधिक जागरूकता शिविर में आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण की कार्रवाई की गई.

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस आयोजन में कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. साथ ही विधिक जागरूकता संबंधी नाटक भी प्रस्तुत किए. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर अपर जिला जज रानीखेत तथा सिविल जज अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई. समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया.

इस दौरान न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विभिन्न संवैधानिक अनुच्छेदों का जिक्र करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में गरीबों, वंचितों एवं जरूरतमंदों के लिए किए गए विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विधिक सहायता का विषय जनसामान्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानूनी सलाह दी जाती है.

उन्होंने आगे कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. शिविर में जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए जिसके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया.कार्यक्रम में पेंशन से संबंधित 31 फॉर्म भरवाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग जनों को 10 व्हील चेयर उपलब्ध कराए गए.
एसबीआई अल्मोड़ा द्वारा जन सामान्य जरूरतमंदों को 100 छड़ी, 48 श्रवण मशीन उपलब्ध कराई गई. राजस्व विभाग द्वारा 28 आय प्रमाण पत्र, 5 जाति प्रमाण पत्र, 3 चरित्र प्रमाण पत्र व 2 स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए गए.

श्रम विभाग अल्मोड़ा द्वारा 54 लोगों को सहायता दी गई व 4 किट बांटे गये. इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा ई डिस्टिक द्वारा 45 आधार कार्ड ,साइबर सेल द्वारा 52, वन विभाग द्वारा 29 ,उद्यान विभाग द्वारा 25, ग्रामीण उद्यम वृद्धि परियोजना द्वाराहाट द्वारा 10, नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा 20 ,एसबीआई द्वारा 4, रेशम विभाग द्वारा 41, कृषि विभाग द्वारा 22 लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा 14, उत्तराखंड पेयजल विभाग द्वारा 3, परिवहन विभाग द्वारा 23 ,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 26, बाल विकास परियोजना द्वारा 13, जल संस्थान द्वाराहाट द्वारा 32, पशुपालन विभाग द्वारा 46 समस्याओं को सुना गया.

वहीं जिला सहकारी विभाग द्वाराहाट द्वारा 52 ,सहकारी विभाग द्वारा 49, पर्यटन विभाग द्वारा 24, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 10 तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा 28 लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया . चिकित्सा विभाग द्वारा 109 लोगों की निशुल्क जांच की गई. बाबा हेड़ा खान चैरिटेबल ट्रस्ट चलियानौला द्वारा 107 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लगभग 450 लोगों को सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण की गई. बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को 13 टैबलेट, 5 बैडमिंटन किट, 2 क्रिकेट किट का वितरण किया गया. विधिक जागरूकता शिविर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति,कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज तिवारी मौजूद रहे.
पढ़ें-घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को बांटा कानूनी ज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.