आगरा: जिले में पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र में एक अजब गजब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. पति और पत्नी की काउंसलिंग में जो बातें सामने आई हैं. उसे जानकर काउंसलर भी हैरान हैं. पति और पत्नी के बीच मोबाइल का रिचार्ज न कराने को लेकर विवाद हुआ. जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर है. जब काउंसलिंग में पति और पत्नी के बीच समझौता नहीं हुआ, तो दोनों को काउंसलर ने अगली तारीख पर बुलाया.
दरअसल, आगरा पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को पति और पत्नी बीच विवाद का मामला पहुंचा. जो ताजगंज थना क्षेत्र का है. पति ने जब पत्नी का मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया तो पत्नी मायके में रह रही है.
2022 में हुई थी शादी: परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि, ताजगंज थाना क्षेत्र का युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि, पत्नी मायके में रह रही है. जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया. काउंसलिंग में युवक ने बताया कि, उसकी शादी 2022 में जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी. एक माह पहले सैलरी समय पर नहीं आयी. जिसकी वजह से वह पत्नी का मोबाइल रिचार्ज नहीं कर पाया. गुस्से में पत्नी मायके चली गई.
इसे भी पढ़े-साहब! पति मेरे पास नहीं आता, नहीं मानता अपना बंटवारा, दूसरी पत्नी के साथ ज्यादा रहता है - Agra Police
पति करता है मारपीट: महिला ने काउंसलिंग में काउंसलर को बताया कि, पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. इससे परेशान होकर ही वह मायके आई थी. अब मुझे साथ नहीं जाना है. काउंसिलिंग में पति के मोबाइल रिचार्ज नहीं कराने पर पत्नी ने मायके जाने की बात कही, तो पत्नी ने चुप्पी साध ली. जिस पर काउंसलर ने पति को समझाया. कहा कि, आगे से समझदारी के साथ काम करें. पत्नी का ख्याल रखें. उसे परेशान ना करें. उसका भी मोबाइल रिचार्ज करें. इस पर काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि, पति और पत्नी को काउंसिलिंग के लिए अगली तारीख दी है.
हमें कार्रवाई चाहिए, बेटी नहीं भेजूंगी: परिवार परामर्श केंद्र में एक महिला ने हंगामा किया. जब उसकी बेटी के मामले में काउंसलर ने काउंसलिग की अगली तारीख तो भडक गई. उसने हंगामा किया. कहा कि, वो बेटी को ससुराल भेजना नहीं चाहती है. इस पर महिला पुलिसकर्मी ने उसे समझाया. कहा कि, हंगामा करने पर शांतिभंग में बंद कर दिया जाएगा. जिस पर महिला पुसिसकर्मी से भी महिला भिड़ गई. उसने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया. बाद में महिला शांत हुई तो उसने बताया कि, परिवार परामर्श केंद्र में तीन तारीखों पर आ चुकी है. बेटी को ससुराल भेजना नहीं चाहते हैं. हमें सिर्फ कार्रवाई चाहिए. क्योंकि, ससुराल में बेटी के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया था. इस पर अगली तारीख पर दोनों पक्ष को बुलाया गया है.
यह भी पढ़े-सास ने दामाद से मांगा दहेज; कहा-पांच लाख दो तब बेटी को विदा करूंगी - Agra Family Counseling Center