ETV Bharat / state

केदारनाथ में भक्तों की सुविधा के लिये लगाई गई एलईडी, भजनों के साथ मौसम, व्यवस्थाओं की मिल रही जानकारी - Kedarnath Complex LED TV

Kedarnath Complex LED TV, Kedarnath Yatra केदारनाथ में जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से केदारपुरी सहित केदारनाथ यात्रा मार्ग में एलईडी टीवी लगवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में 10×20 फीट का बड़ा एलईडी टीवी लगाया गया है. बाबा केदारनाथ के दर्शनों का इंतजार कर रहे एवं मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं को एलईडी टीवी पर भगवान शिव की कथाएं एवं महिमाओं के दर्शन होंगे.

Etv Bharat
केदारनाथ में भक्तों की सुविधा के लिये लगाई गई एलईडी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 4:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों को केदारनाथ में व्यवस्थाओं, मौसम आदि का जानकारी के लिए प्रशासन ने बड़ी पहल की है. प्रशासन ने मंदिर परिसर में एक बड़ी एलईडी टीवी लगवाई है. इस टीवी के माध्यम से धाम सहित पैदल मार्ग के मौसम, स्वास्थ्य और केदारनाथ धाम की महिला के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जब यात्री लाइन में लगे रहते हैं तो यात्री बोर न हो, इस दौरान भी भक्त इस टीवी को देख सकते हैं.

प्रशासन ने इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा में कई नये प्रयोग भी किये हैं, जो कि यात्रियों के लाभदायक भी हुये हैं. पहले धाम में आस्था पथ निर्माण और उसमें फिर बैठने की सुविधा यात्रियों के लिये काफी लाभदायक साबित हुई. आस्था पथ पर यात्री बारिश और बर्फबारी से बच रहे हैं. इसके अलावा अब प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में एक बड़े साइज का एलईडी टीवी लगाया है. एलईडी टीवी लगाने का मुख्य उद्देशय भक्त दर्शनों के लिये लाइन में लगे रहते हैं तो वह उस दौरान मंदिर के बारे में जानकारी, धाम में किस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

साथ ही लाइन में लगने के दौरान वे बोर भी नहीं होंगे. मंदिर के ठीक सामने प्रशासन ने यह टीवी लगवाया है. समय-समय पर टीवी में बाबा केदार के भजन भी प्रसारित किये जा रहे हैं. धाम का माहौल भक्तिमय बनाया जा रहा है. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में दर्शन को देश- दुनियां से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का वर्णन अब मंदिर प्रांगण में भी होगें.

पढे़ं- देहरादून में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि, ईटीवी भारत ऑफिस में जुटे दिग्गज - Tribute to Ramoji Rao

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों को केदारनाथ में व्यवस्थाओं, मौसम आदि का जानकारी के लिए प्रशासन ने बड़ी पहल की है. प्रशासन ने मंदिर परिसर में एक बड़ी एलईडी टीवी लगवाई है. इस टीवी के माध्यम से धाम सहित पैदल मार्ग के मौसम, स्वास्थ्य और केदारनाथ धाम की महिला के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जब यात्री लाइन में लगे रहते हैं तो यात्री बोर न हो, इस दौरान भी भक्त इस टीवी को देख सकते हैं.

प्रशासन ने इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा में कई नये प्रयोग भी किये हैं, जो कि यात्रियों के लाभदायक भी हुये हैं. पहले धाम में आस्था पथ निर्माण और उसमें फिर बैठने की सुविधा यात्रियों के लिये काफी लाभदायक साबित हुई. आस्था पथ पर यात्री बारिश और बर्फबारी से बच रहे हैं. इसके अलावा अब प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में एक बड़े साइज का एलईडी टीवी लगाया है. एलईडी टीवी लगाने का मुख्य उद्देशय भक्त दर्शनों के लिये लाइन में लगे रहते हैं तो वह उस दौरान मंदिर के बारे में जानकारी, धाम में किस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

साथ ही लाइन में लगने के दौरान वे बोर भी नहीं होंगे. मंदिर के ठीक सामने प्रशासन ने यह टीवी लगवाया है. समय-समय पर टीवी में बाबा केदार के भजन भी प्रसारित किये जा रहे हैं. धाम का माहौल भक्तिमय बनाया जा रहा है. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में दर्शन को देश- दुनियां से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का वर्णन अब मंदिर प्रांगण में भी होगें.

पढे़ं- देहरादून में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि, ईटीवी भारत ऑफिस में जुटे दिग्गज - Tribute to Ramoji Rao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.