ETV Bharat / state

कामरेड अतुल अंजान के अंतिम दर्शन के लिए देशभर से पहुंचे नेता, शेयर कीं अनसुनी कहानियां - Comrade Atul Anjan

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रहे कामरेड अतुल अंजान (Comrade Atul Anjan) की निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर रखा है. कार्यालय पर शनिवार को बड़ी संख्या में विभिन्न सियासी दलों के लोग पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 4:36 PM IST

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड अतुल अंजान का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. बड़ी संख्या में देश भर से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अतुल अंजान को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. यहां कम्युनिस्ट पार्टियों के ही नेता नहीं, बल्कि अन्य दलों के नेता भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे. दोपहर में कामरेड अतुल अंजान का अंतिम संस्कार किया गया.

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग.
कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि कांग्रेस अतुल हमारे छात्र जीवन के साथी थे. स्टूडेंट आंदोलन में उनका बेजोड़ रोल था. 1977 में जब जनता पार्टी का शासन था, शिक्षकों का बड़ा आंदोलन चला था. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने उसे समर्थन दिया था और उस समर्थन के बिनाह पर यह हुआ कि पुलिस ने उनके ऊपर लाठी चार्ज किया, वह घायल हुए थे. उसके बाद हमने उन्हें एआईएसएफ की तरफ से प्रेसीडेंटशिप के लिए खड़ा किया था और वह अच्छे बहुमत से जीते थे. वर्षों तक वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष थे. इसके बाद वह ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के प्रेसिडेंट चुने गए.

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग.
कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

इसके बाद पार्टी में आए और फिर अखिल भारतीय किसान महासभा में जिम्मेदार पदों पर काम कर रहे थे. वर्षों से वह काम कर रहे थे. अनेकों आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया. साथ ही साथ वह पार्टी के उन वक्ताओं में से थे जिनकी देश के गिने-चुने वक्ताओं में गिनती की जाती है. उनके इस तरह से चले जाने से न केवल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वामपंथी आंदोलन की भी अपूर्णीय क्षति हुई है कुल मिलाकर लोकतांत्रिक जनवादी आंदोलन किसान आंदोलन खेत, मजदूर के आंदोलन की यह अपूर्णीय क्षति है. हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता यह कोशिश करेंगे कि उन्होंने जो काम अधूरे छोड़े हैं हम उनको और आगे बढ़ाएं और उस संघर्ष को जो लाल झंडे का संघर्ष है उसको मजबूती दें. उसे आगे ले जाएं, यह हमारा संकल्प है.


राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि कॉमेडी अतुल अंजान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय नेता भी पहुंचे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा यहां आए थे. कामरेड पल्लव सेन गुप्ता जो राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य हैं वह भी पहुंचे. कामरेड अमरजीत कौर जो पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मंडल की सदस्य हैं, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव हैं वे भी पहुंचे थे. रामकृष्ण पंडा जी पहुंचे हैं कामरेड एनी राजा जो अभी वायनाड से उम्मीदवार थीं और महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव हैं वे यहां आई थी. पार्टी के पदाधिकारी वृंदा करात भी आई हुई थीं. केरल से हमारे युवा साथी जो राज्यसभा के सांसद हैं पी. संदोष यहां पहुंचे थे. इसके अलावा प्रेसिडेंट वेंकैया, उपाध्यक्ष तारा सिंह सिद्धू, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई, सपा की वंदना मिश्रा, रमेश दीक्षित भी पहुंचे हैं. सीपीएम के राज्य सचिव हीरालाल समेत तमाम लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

यह भी पढ़ें : अंजान ने राजनीति में बनाई अलग पहचान, 20 साल की उम्र में बने थे स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष - CPI Leader Atul Anjan Passes Away

यह भी पढ़ें : सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अंजान का निधन, कैंसर से पीड़ित थे, लखनऊ में चल रहा था इलाज - Atul Anjan Passed Away

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड अतुल अंजान का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. बड़ी संख्या में देश भर से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अतुल अंजान को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. यहां कम्युनिस्ट पार्टियों के ही नेता नहीं, बल्कि अन्य दलों के नेता भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे. दोपहर में कामरेड अतुल अंजान का अंतिम संस्कार किया गया.

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग.
कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि कांग्रेस अतुल हमारे छात्र जीवन के साथी थे. स्टूडेंट आंदोलन में उनका बेजोड़ रोल था. 1977 में जब जनता पार्टी का शासन था, शिक्षकों का बड़ा आंदोलन चला था. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने उसे समर्थन दिया था और उस समर्थन के बिनाह पर यह हुआ कि पुलिस ने उनके ऊपर लाठी चार्ज किया, वह घायल हुए थे. उसके बाद हमने उन्हें एआईएसएफ की तरफ से प्रेसीडेंटशिप के लिए खड़ा किया था और वह अच्छे बहुमत से जीते थे. वर्षों तक वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष थे. इसके बाद वह ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के प्रेसिडेंट चुने गए.

कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग.
कामरेड अतुल अंजान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न सियासी दलों के लोग. (Etv Bharat)

इसके बाद पार्टी में आए और फिर अखिल भारतीय किसान महासभा में जिम्मेदार पदों पर काम कर रहे थे. वर्षों से वह काम कर रहे थे. अनेकों आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया. साथ ही साथ वह पार्टी के उन वक्ताओं में से थे जिनकी देश के गिने-चुने वक्ताओं में गिनती की जाती है. उनके इस तरह से चले जाने से न केवल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वामपंथी आंदोलन की भी अपूर्णीय क्षति हुई है कुल मिलाकर लोकतांत्रिक जनवादी आंदोलन किसान आंदोलन खेत, मजदूर के आंदोलन की यह अपूर्णीय क्षति है. हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता यह कोशिश करेंगे कि उन्होंने जो काम अधूरे छोड़े हैं हम उनको और आगे बढ़ाएं और उस संघर्ष को जो लाल झंडे का संघर्ष है उसको मजबूती दें. उसे आगे ले जाएं, यह हमारा संकल्प है.


राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि कॉमेडी अतुल अंजान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय नेता भी पहुंचे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा यहां आए थे. कामरेड पल्लव सेन गुप्ता जो राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य हैं वह भी पहुंचे. कामरेड अमरजीत कौर जो पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मंडल की सदस्य हैं, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव हैं वे भी पहुंचे थे. रामकृष्ण पंडा जी पहुंचे हैं कामरेड एनी राजा जो अभी वायनाड से उम्मीदवार थीं और महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव हैं वे यहां आई थी. पार्टी के पदाधिकारी वृंदा करात भी आई हुई थीं. केरल से हमारे युवा साथी जो राज्यसभा के सांसद हैं पी. संदोष यहां पहुंचे थे. इसके अलावा प्रेसिडेंट वेंकैया, उपाध्यक्ष तारा सिंह सिद्धू, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई, सपा की वंदना मिश्रा, रमेश दीक्षित भी पहुंचे हैं. सीपीएम के राज्य सचिव हीरालाल समेत तमाम लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

यह भी पढ़ें : अंजान ने राजनीति में बनाई अलग पहचान, 20 साल की उम्र में बने थे स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष - CPI Leader Atul Anjan Passes Away

यह भी पढ़ें : सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अंजान का निधन, कैंसर से पीड़ित थे, लखनऊ में चल रहा था इलाज - Atul Anjan Passed Away

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.