जींद: कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला बुधवार को कांग्रेस छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. सीएम नायब सिंह सैनी ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि टेकराम कंडेला तथा उनके सभी समर्थकों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. पहले 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती थी. उन्होंने कहा कि डीएपी खाद का जो थैला पाकिस्तान व अन्य पड़ोसी देशों में 2400 रुपए में मिलता है वो बैग हमारे देश में मात्र 1200 रुपए में मिल रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में इस तरह के कई निर्णय लिए गए हैं.
पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने देश व प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है. मात्र 2 से 3 घंटे में प्रदेश के किसी भी कोने में पहुंचा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की खुशहाली के लिए आने वाले चुनाव में बीजेपी को मजबूत कर हरियाणा प्रदेश में भी तीसरी बार फिर कमल का फूल खिलाने का काम करें.
सैनी ने कहा कि कंडेला खाप ने जो पगड़ी पहनाकर मुझे मान-सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं झुकने दिया जाएगा. उन्होंने टेकराम कंडेला द्वारा रखे गए मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि इन मांगों को पूरा करवाने के लिए तुरंत संबंधित विभागों को भेजकर निर्देश जारी कर दिये जाएंगे. इस अवसर पर उन्होंने कंडेला खाप चबूतरे के निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- जींद के कंडेला गांव में महिलाओं ने महापंचायत कर सरकार को ललकारा