ETV Bharat / state

टीकाराम जूली ने इस भाजपा विधायक को बताया सरकार से खफा, बोले एक और इस्तीफा तैयार - Tikaram Julie targeted Kama MLA - TIKARAM JULIE TARGETED KAMA MLA

राजस्थान में पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग के बीच पर्ची की सरकार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में गुरुवार को कामां में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर हुए घटनाक्रम पर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोला है.

TIKARAM JULIE TARGETED KAMA MLA
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधार सरकार पर निशाना (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 12:40 PM IST

कामां विधायक नौक्षम चौधरी (वीडियो सोशल मीडिया)

जयपुर: डीग जिले के कामां में गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाक्रम के बाद उपजे विवाद में भाजपा विधायक की धमकी अब सियासी मुद्दा बन चुकी है. गौरतलब है कि मूर्ति खंडित होने के बाद वहां लोगों ने प्रदर्शन किया था. कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर मूर्ति तोड़ने की घटनाक्रम को शर्मनाक और निंदनीय बताया था. उन्होंने कहा था कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की ओर से शुक्रवार दोपहर तक कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं भी अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी. भाजपा विधायक के इस बयान पर अब सियासत गर्म हो चुकी है.

पढ़ें: कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

यह था पूरा मामला: डीग जिले के कामां में असामाजिक तत्वों की ओर से बुधवार रात को डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित कर दी गई थी. घटनाक्रम से नाराज समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय विधायक नौक्षम चौधरी ने भी मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो वह पद से इस्तीफा दे देंगी.

टीकाराम जूली हुए हमलावर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से हुई पोस्ट को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि पर्ची की सरकार से ख़फा, आने को है एक और इस्तीफा! . साथ ही यह भी लिखा गया है कि मंत्री पद से किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के कामां से विधायक नौक्षम चौधरी इस्तीफे की धमकी दे रही हैं. बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा खंडित की गई, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं और भाजपा विधायक लाचार हैं.

कामां विधायक नौक्षम चौधरी (वीडियो सोशल मीडिया)

जयपुर: डीग जिले के कामां में गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाक्रम के बाद उपजे विवाद में भाजपा विधायक की धमकी अब सियासी मुद्दा बन चुकी है. गौरतलब है कि मूर्ति खंडित होने के बाद वहां लोगों ने प्रदर्शन किया था. कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर मूर्ति तोड़ने की घटनाक्रम को शर्मनाक और निंदनीय बताया था. उन्होंने कहा था कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की ओर से शुक्रवार दोपहर तक कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं भी अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी. भाजपा विधायक के इस बयान पर अब सियासत गर्म हो चुकी है.

पढ़ें: कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

यह था पूरा मामला: डीग जिले के कामां में असामाजिक तत्वों की ओर से बुधवार रात को डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित कर दी गई थी. घटनाक्रम से नाराज समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय विधायक नौक्षम चौधरी ने भी मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो वह पद से इस्तीफा दे देंगी.

टीकाराम जूली हुए हमलावर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से हुई पोस्ट को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि पर्ची की सरकार से ख़फा, आने को है एक और इस्तीफा! . साथ ही यह भी लिखा गया है कि मंत्री पद से किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के कामां से विधायक नौक्षम चौधरी इस्तीफे की धमकी दे रही हैं. बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा खंडित की गई, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं और भाजपा विधायक लाचार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.