ETV Bharat / state

ERCP को लेकर टीकाराम जूली का मुख्यमंत्री पर पलटवार, बोले- किस बात की आभार यात्रा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीकानेर में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग मुद्दा बना रहे थे, आज कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. जूली ने सीएम की आभार यात्रा पर भी सवाल उठाया.

leader of opposition tikaram julie,  targeted the state government
ERCP को लेकर टीकाराम जूली का मुख्यमंत्री पर पलटवार.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 7:50 PM IST

ERCP को लेकर टीकाराम जूली का मुख्यमंत्री पर पलटवार.

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. जूली ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग मुद्दा बना रहे थे, आज कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. प्रदेश में खुले आम बैंकों में लूटपाट हो रही है. नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है. महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुले बाजार में महिला को गोली मार दी जाती है, लेकिन कानून व्यवस्था की बात करने वाले चुप हैं. यह सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर में कांग्रेस के लोकसभा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. टीकाराम जूली ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर हमला हो जाता है. थाने से महज कुछ दूरी पर इस तरह की घटना हो, तो फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात कौन मानेगा?. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऑफिस में जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वो लोग भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-'लोकसभा चुनाव सर पर आए तो ERCP का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रही भाजपा' : टीकाराम जूली

किस बात की आभार यात्रा : ईआरसीपी को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि "यह काहे कि आभार यात्रा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है. जिस ERCP की आभार यात्रा की बात भाजपा कर रही है, उस ईआरसीपी की अभी तक कोई डीपीआर नहीं बनी है और ना ही कोई धरातल पर काम भाजपा ने किया है." उन्होंने कहा कि "पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय उस क्षेत्र में बांध का काम हुआ और 14,000 करोड़ खर्च किए. मुख्यमंत्री उन बांधों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं, तो मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह किस बात की आभार यात्रा निकाल रहे हैं." राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों और विधायकों को डरा धमकाकर बीजेपी उन्हे अपनी ओर कर रही है.

ERCP को लेकर टीकाराम जूली का मुख्यमंत्री पर पलटवार.

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. जूली ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग मुद्दा बना रहे थे, आज कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. प्रदेश में खुले आम बैंकों में लूटपाट हो रही है. नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है. महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुले बाजार में महिला को गोली मार दी जाती है, लेकिन कानून व्यवस्था की बात करने वाले चुप हैं. यह सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर में कांग्रेस के लोकसभा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. टीकाराम जूली ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर हमला हो जाता है. थाने से महज कुछ दूरी पर इस तरह की घटना हो, तो फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात कौन मानेगा?. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऑफिस में जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वो लोग भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-'लोकसभा चुनाव सर पर आए तो ERCP का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रही भाजपा' : टीकाराम जूली

किस बात की आभार यात्रा : ईआरसीपी को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि "यह काहे कि आभार यात्रा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है. जिस ERCP की आभार यात्रा की बात भाजपा कर रही है, उस ईआरसीपी की अभी तक कोई डीपीआर नहीं बनी है और ना ही कोई धरातल पर काम भाजपा ने किया है." उन्होंने कहा कि "पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय उस क्षेत्र में बांध का काम हुआ और 14,000 करोड़ खर्च किए. मुख्यमंत्री उन बांधों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं, तो मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह किस बात की आभार यात्रा निकाल रहे हैं." राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों और विधायकों को डरा धमकाकर बीजेपी उन्हे अपनी ओर कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.