बूंदी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. जूली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ढीली है. यह सरकार दिल्ली से पर्ची आने का इंतजार करती है. जूली रविवार को बूंदी में थे. वे यहां पूर्व मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चांदना के पिता गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वर्तमान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की ढीली व अनुभवहीन पर्ची सरकार है. दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती तब तक कुछ काम नहीं करती है. रोज नए-नए फैसले होते हैं, फिर उन्हें संशोधन होते हैं. जितनी भी लिस्ट आती है, उनमें अगले दिन संशोधन होते हैं. उनके मंत्री विधानसभा में जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं. इनको सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. इनको यह पता नहीं है कि विधानसभा में कैसे और क्या बोला जाए. केवल जय श्री राम का नारा लगाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं.
भ्रष्टाचारियों को जेल में पहुंचाए सरकार: भाजपा द्वारा भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के मुद्दे पर जूली ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों को जेल में पहुंचाए, किस ने मना किया है. जेल में डालो, फिर कब डालेंगे? 100 दिन की योजना बना रहे हैं, 60 दिन होने को आ रहे हैं, अभी तक कुछ किया नहीं. मीडिया के माध्यम से में पूछना चाहता हूं बता दीजिए, कौन सी नई योजना शुरू कर दी. बल्कि पुरानी स्कीम को बंद करने व केवल नाम बदलने का काम कर रहे हैं. पीएचडी, पंचायत के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. 50-50 साल पुराने बिल थमा रहे हैं. नुकसान जनता का हो रहा है, किसान परेशान है. सरकार कुछ काम नहीं कर रही है. ढीली और जीरो सरकार है. सरकार दिल्ली से पर्ची आने का इंतजार कर रही है.
पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- राज्य में चल रही दिल्ली की पर्ची सरकार
हमारे यहां कहावत है थूक कर नहीं चाटते: नीतीश कुमार द्वारा समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि चले गए, तो चले गए हैं. उनका आना-जाना लगा रहा है. इससे किसी को कोई दिक्कत तो है नहीं. उन्होंने ही इंडि गठबंधन की शुरुआत करने की पहल की थी. उनको जाना था, वह चले गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर लग रहा है. अब हम सत्ता में नहीं आएंगे. एक तरफ तो ये 400 पार की बात करने हैं. दूसरी तरफ एक-एक सीट ढूंढते फिर रहे हैं. हमारे यहां एक कहावत है थूक कर नहीं चाटते. अब इसमें जाने वालों के भी बयान जान लेने चाहिए और लेने वालों के भी बयान क्या थे, आप खुद ही देख ले.
पढ़ें: डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार, कहा-'चीट' की सरकार चलाने वाले पर्ची की बात न करें, इनका भी इलाज होगा
फर्जी कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन: नमाना थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गरडदा में बाडे में खड़े संसाधनों को जबरदस्ती जब्त करने से नाराज गरडदा व कालपुरिया के ग्रामीणों ने कालपुरिया के पूर्व सरपंच रामकिशन गुर्जर के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में नेता प्रतिपक्ष जूली के सामने कार्रवाई को फर्जी बताते हुए रोष प्रकट किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे थाने को लाइन हाजिर करने व थाना अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की. जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने उच्च स्तर पर मामले को रख कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.