ETV Bharat / state

इंदिरानगर में तीन व्यावसायिक निर्माण, बिजनौर में 20 रो-हाउस को एलडीए ने किया सील - Row House Seal

लखनऊ विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास कराए बगैर व्यावसायिक निर्माण और प्लाटिंग करने के खिलाफ लगातार कार्रवाई (LDS Action) जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को तीन व्यावसायिक निर्माण और 20 रो-हाउस को एलडीए की टीम ने सील कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 10:54 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने इंदिरानगर स्थित तकरोही तथा बिजनौर के औरंगाबाद जागीर क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से किए गए तीन व्यावसायिक निर्माण व 20 रो-हाउस भवनों को सील किया गया है.


प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय जिंदल के अनुसार डाॅ. प्रतीक कुमार द्वारा इंदिरानगर में तकरोही रोड पर हीरो सर्विस के सामने 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल एवं प्रथम तल पर दुकानें तथा हाॅल का निर्माण कराया गया था. श्याम लाल यादव द्वारा तकरोही रोड पर लक्ष्मण मार्केट के सामने 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था. इसके अतिरिक्त इन्द्रपाल यादव द्वारा तकरोही बाजार में रूकाना टावर, कदीर आटा चक्की के पास 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल तक निर्माण कार्य कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे एवं संजय मिश्रा व अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों परिसर को सील कर दिया गया.


100-100 वर्गमीटर में बना रहे थे 20 रो-हाउस : प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के अनुसार अमरनाथ सिंह द्वारा बिजनौर के औरंगाबाद जागीर में स्वपनिल इंडिया, रायल सिटी दो, ओमैक्स बाउन्ड्रीवाॅल के पीछे 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से 100-100 वर्गमीटर के 20 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे निर्माण कार्य के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्र व ऋतुपाल द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण परिसर को सील कर दिया गया.

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने इंदिरानगर स्थित तकरोही तथा बिजनौर के औरंगाबाद जागीर क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से किए गए तीन व्यावसायिक निर्माण व 20 रो-हाउस भवनों को सील किया गया है.


प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय जिंदल के अनुसार डाॅ. प्रतीक कुमार द्वारा इंदिरानगर में तकरोही रोड पर हीरो सर्विस के सामने 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल एवं प्रथम तल पर दुकानें तथा हाॅल का निर्माण कराया गया था. श्याम लाल यादव द्वारा तकरोही रोड पर लक्ष्मण मार्केट के सामने 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था. इसके अतिरिक्त इन्द्रपाल यादव द्वारा तकरोही बाजार में रूकाना टावर, कदीर आटा चक्की के पास 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल तक निर्माण कार्य कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे एवं संजय मिश्रा व अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों परिसर को सील कर दिया गया.


100-100 वर्गमीटर में बना रहे थे 20 रो-हाउस : प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के अनुसार अमरनाथ सिंह द्वारा बिजनौर के औरंगाबाद जागीर में स्वपनिल इंडिया, रायल सिटी दो, ओमैक्स बाउन्ड्रीवाॅल के पीछे 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से 100-100 वर्गमीटर के 20 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे निर्माण कार्य के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्र व ऋतुपाल द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण परिसर को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : एलडीए की कार्रवाई : लखनऊ में तीन व्यावसायिक निर्माण और 30 रो-हाउस सील

लखनऊ की अकबरनगर बस्ती पर बुलडोजर एक्शन : लोग खाली कर रही घर, कुछ को कोर्ट से राहत की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.