लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में नए आए संयुक्त सचिव एवं विहित प्राधिकारी ने अमीनाबाद में पहले से ही सील बिल्डिंग में अवैध निर्माण पकड़ा है. सील तोड़कर निर्माण का काम चल रहा था. मौके पर की गई जांच में पूरी गड़बड़ सामने आ गई. दूसरी ओर प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने शहर में अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई की. कई कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और बड़े-बड़े मकान को सील किया है.
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शिव नारायण यादव व अन्य द्वारा गुड़म्बा के ग्राम-मिश्रपुर में मयूर रेजीडेंसी के बगल में लगभग 2600 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर चार मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, कृष्ण दास व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर ज्ञान डेयरी के सामने लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर व अपर ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह अश्वनी कुमार व अन्य द्वारा गुड़म्बा के कल्याणपुर में अंग्रेजी फार्म हाउस में लगभग 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल व प्रथम तल पर दुकानों व हाॅल आदि का निर्माण कराया गया था.
इसके अलावा विवेक अग्रवाल व अन्य द्वारा गुड़म्बा के आधार खेड़ा में लगभग 12500 वर्गफीट क्षेत्रफल में 10 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण के सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया. वहीं, अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इंदिरा नगर में मानस सिटी के बगल में ग्राम-चांदन की भूमि खसरा संख्या-288 पर लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. वर्तमान में विपक्षी द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा सोमवार को पुनः सील कर दिया गया.
LDA का ताबड़तोड़ एक्शन, अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और 30 बीघे में बन रहे रो हाउस को किया सील - LDA Sealed Buildings - LDA SEALED BUILDINGS
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ फिर कार्रवाई की है. एलडीए की टीम ने गुड़म्बा में तीन अवैध व्यावसायिक काॅम्पलेक्स और इंदिरा नगर में अवैध निर्माण को सील किया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 23, 2024, 10:31 PM IST
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में नए आए संयुक्त सचिव एवं विहित प्राधिकारी ने अमीनाबाद में पहले से ही सील बिल्डिंग में अवैध निर्माण पकड़ा है. सील तोड़कर निर्माण का काम चल रहा था. मौके पर की गई जांच में पूरी गड़बड़ सामने आ गई. दूसरी ओर प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने शहर में अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई की. कई कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और बड़े-बड़े मकान को सील किया है.
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शिव नारायण यादव व अन्य द्वारा गुड़म्बा के ग्राम-मिश्रपुर में मयूर रेजीडेंसी के बगल में लगभग 2600 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर चार मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, कृष्ण दास व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर ज्ञान डेयरी के सामने लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर व अपर ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह अश्वनी कुमार व अन्य द्वारा गुड़म्बा के कल्याणपुर में अंग्रेजी फार्म हाउस में लगभग 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल व प्रथम तल पर दुकानों व हाॅल आदि का निर्माण कराया गया था.
इसके अलावा विवेक अग्रवाल व अन्य द्वारा गुड़म्बा के आधार खेड़ा में लगभग 12500 वर्गफीट क्षेत्रफल में 10 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण के सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया. वहीं, अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इंदिरा नगर में मानस सिटी के बगल में ग्राम-चांदन की भूमि खसरा संख्या-288 पर लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. वर्तमान में विपक्षी द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा सोमवार को पुनः सील कर दिया गया.