लखनऊः सोमवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने चिनहट के कमता क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान अयोध्या रोड पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे इनडोर एम्यूजमेंट पार्क को सील किया गया. प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कमता में अयोध्या रोड पर नीलकण्ठ स्वीट्स के पास इनडोर एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण कराया जा रहा था. इसके लिए बिल्डर द्वारा स्थल पर 19 गाटर स्थापित करते हुए 20 फुट ऊंची टीनेशड लगवायी जा रही थी.
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इस व्यावसायिक निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.
इससे पहले ये व्यावसायिक निर्माण किये थे सील
पिछले मंगलवार को प्रवर्तन जोन दो व जोन तीन की टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान कृष्णानगर, पीजीआई, सरोजनीनगर, पारा, मानकनगर व काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे 06 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया था. प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि हरि प्रकाश द्वारा कृष्णानगर के आजादनगर, पकरी में राजपूत हाॅस्पिटल के पास 3000 वर्गफिट में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, अवधेश सिंह पुत्र आरके सिंह द्वारा सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर ओम सांई लाॅन के सामने शांतिनगर में 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था.
लखनऊ में फिर LDA की बड़ी कार्रवाई, अब इस पार्क को किया सील - lda news
लखनऊ में LDA ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. अब एलडीए ने पार्क को सील किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 9:57 AM IST
लखनऊः सोमवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने चिनहट के कमता क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान अयोध्या रोड पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे इनडोर एम्यूजमेंट पार्क को सील किया गया. प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कमता में अयोध्या रोड पर नीलकण्ठ स्वीट्स के पास इनडोर एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण कराया जा रहा था. इसके लिए बिल्डर द्वारा स्थल पर 19 गाटर स्थापित करते हुए 20 फुट ऊंची टीनेशड लगवायी जा रही थी.
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इस व्यावसायिक निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.
इससे पहले ये व्यावसायिक निर्माण किये थे सील
पिछले मंगलवार को प्रवर्तन जोन दो व जोन तीन की टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान कृष्णानगर, पीजीआई, सरोजनीनगर, पारा, मानकनगर व काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे 06 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया था. प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि हरि प्रकाश द्वारा कृष्णानगर के आजादनगर, पकरी में राजपूत हाॅस्पिटल के पास 3000 वर्गफिट में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, अवधेश सिंह पुत्र आरके सिंह द्वारा सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर ओम सांई लाॅन के सामने शांतिनगर में 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था.