लखनऊः शहर में एक बार LDA का एक्शन देखने को मिला है. इस बार लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने चौक, सआदतगंज, चिनहट, गुड़म्बा व गोमती नगर क्षेत्र में कार्रवाई की है. टीम ने इन इलाकों में छह अवैध निर्माण सील किए हैं.
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सआदतगंज में पुराना चबूतरा चौराहा के पास 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. चौक की पुरानी सब्जी मण्डी में 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था. दोनों ही निर्माण बिना नक्शा पास कराए हो रहे थे. दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. इसी के तहत ये दोनों अवैध निर्माण सील कर दिए गए.
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि गुड़म्बा के ग्राम-दसौली में 350 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था. चिनहट के तिवारीगंज के आतिफ विहार में 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन बनाया जा रहा था. ये दोनों निर्माण भी बिना नक्शा पास कराए जा रहे थे. दोनों ही निर्माणों को सील कर दिया गया है.
गोमती नगर में दो अवैध निर्माण पुनः सीलः प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर में दो अवैध निर्माण सील पुनः सील किए गए हैं. अवैध तरीके से परिसर की सील खोलकर स्थल पर निर्माण/फिनिशिंग का कार्य करवाया जा रहा था. इस पर प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों अवैध निर्माणों को पुनः सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां