लखनऊ: राजधानी में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को एलडीए ने चिनहट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. बिल्डर और सहयोगियों द्वारा 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्मित किये गये रो-हाउस, भवनों पर बुलडोजर चलाया गया. दिन भर चली कार्रवाई के दौरान 40 रो-हाउस को ध्वस्त कर जमींदोज कर दिया गया है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिल्डर रजत गुप्ता, अंशु उपाध्याय, पार्थ सिंह, अंकुर द्वारा चिनहट के ग्राम-अनौराकला खुर्द में 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना ही इन निर्माण और विकास कार्यों को एलडीए ने पूर्व में सील भी किया था. लेकिन, बिल्डर और उसके सहयोगी नहीं रूके और स्थल पर सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य शुरु किया. इस पर विहित न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए थे.
इसे भी पढ़े-नगर निगम ने दरगाह की दीवार पर चलाया बुलडोजर, भड़के लोगों ने अधिकारियों को दौड़ाया
आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय जिंदल, जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में सहायक अभियंता एनएन चौबे, संजय मिश्रा और अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा एलडीए पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण कराया गया. अपर सचिव ने बताया कि बिल्डर और सहयोगियों ने स्थल पर 1000 वर्गफीट से लेकर 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल के रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया था. कार्रवाई के दौरान 40 रो-हाउस भवनों को ध्वस्त किया गया है. इससे पहले भी एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 29 जनवरी को बीकेटी क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से निर्मित किये गये 42 रो-हाउस के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़े-लखनऊ में फिर गरजा बुलडोजर, जानिए इस बार कहां ढहाए गए अवैध निर्माण