ETV Bharat / state

लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर, बेसमेंट में संचालित दो लाइब्रेरी सील - LDA Bulldozer Demolished Plotting - LDA BULLDOZER DEMOLISHED PLOTTING

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को गोसाईंगंज में एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान निजी विकासकर्ता द्वारा स्थल पर बनायी गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया.

Etv Bharat
लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 9:20 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को गोसाईंगंज में एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया.वहीं, जानकीपुरम में मानक के विपरीत बने बेसमेंट में संचालित दो कोचिंग संस्थानों को सील किया गया.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि उमाशंकर व श्रीराम कुमार द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सोनई कजेहरा में माइनर के किनारे भूमि खसरा सख्या-140 व 141 पर लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी. जिसके सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे.

शुक्रवार को अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, एसके सिंह व ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई. इस दौरान निजी विकासकर्ता द्वारा स्थल पर निर्मित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि जानकीपुरम क्षेत्र में अभियान चलाकर बेसमेंट में संचालित संस्थानों की जांच की गई. इसमें अनूप कुमार द्वारा सेक्टर-एफ के भवन संख्या-ए-1/2 के बेसमेंट में संचालित गुरू कृपा लाइब्रेरी व राजेन्द्र कुमार मौर्या द्वारा भवन संख्या-बी-2/23 के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी दोनों सेंटर को सील कर दिया गया.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को गोसाईंगंज में एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया.वहीं, जानकीपुरम में मानक के विपरीत बने बेसमेंट में संचालित दो कोचिंग संस्थानों को सील किया गया.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि उमाशंकर व श्रीराम कुमार द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सोनई कजेहरा में माइनर के किनारे भूमि खसरा सख्या-140 व 141 पर लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी. जिसके सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे.

शुक्रवार को अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, एसके सिंह व ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई. इस दौरान निजी विकासकर्ता द्वारा स्थल पर निर्मित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि जानकीपुरम क्षेत्र में अभियान चलाकर बेसमेंट में संचालित संस्थानों की जांच की गई. इसमें अनूप कुमार द्वारा सेक्टर-एफ के भवन संख्या-ए-1/2 के बेसमेंट में संचालित गुरू कृपा लाइब्रेरी व राजेन्द्र कुमार मौर्या द्वारा भवन संख्या-बी-2/23 के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी दोनों सेंटर को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी में मिल रही सरकारी नौकरी और भरपूर इनाम - CM Yogi Adityanath

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.