ETV Bharat / state

लॉरेंस गैंग का सदस्य ऋतिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अजमेर जेल से व्यापारी को दी थी धमकी - Threat from jail - THREAT FROM JAIL

दो महीने पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बदमाश लॉरेंस गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बदमाश को ए श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोडाला थाने में रखा गया है.

LAWRENCE GANG MEMBER HRITHIK BOXER
ऋतिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 1:33 PM IST

जयपुर. हाई सिक्योरिटी जेल सुरक्षा के लिहाज से बड़ी जेल होती है. इस बीच इन्हीं हाई सिक्योरिटी जेलों से बदमाशों की ओर से कई बार मोबाइल फोन के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आ चुकी है. यही नहीं, बदमाश मोबाइल फोन से अपने विरोधियों को धमकियां तक दे रहे हैं. अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से एक व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. ये मामला सामने आने पर जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने लॉरेंस गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बदमाश ने 2 महीने पहले जयपुर के व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी के लिए धमकी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, करीब 2 महीने पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर ने एक व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगकर धमकी दी थी. हालांकि व्यापारी को धमकी देने के मामले में पहले कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब लोरेंस गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को श्याम नगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कड़ी सुरक्षा के बीच ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ की जा रही है. ऋतिक बॉक्सर को सोडाला थाने में रखा गया है. थाने में ए श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत बंदूकधारी कमांडो तैनात किए गए हैं. बिना अनुमति किसी को भी थाने के अंदर आने की इजाजत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली घर पर पर्चा चिपकाने की शिकायत, 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी - Threat To Bjp Worker

यह था पूरा मामला : करीब 2 महीने पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाले एक बिल्डर को व्हाट्सएप कॉल आया था. बिल्डर ने व्हाट्सएप कॉल अटेंड नहीं किया, तो बदमाश ने वॉइस मैसेज भेज कर धमकी दी. बदमाशों ने धमकी देकर रंगदारी मांगी. पीड़ित ने श्याम नगर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो वॉइस मैसेज अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से आने का मालूम चला. इसके बाद इस मामले में ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीन बदमाशों ने किया था खुलासा : बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पिछले माह ही तीन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. तीनों ने हरमाड़ा में एक व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़, नितिन फौजी और सुमित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. तीनों बदमाशों से पूछताछ में सामने आया था कि अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कुख्यात बदमाश सचिन भिवानी ने मोबाइल की व्यवस्था की थी. ऋतिक बॉक्सर भी जेल में मोबाइल का उपयोग करता है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आशंका होने पर पूछताछ के लिए ऋतिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. हाई सिक्योरिटी जेल सुरक्षा के लिहाज से बड़ी जेल होती है. इस बीच इन्हीं हाई सिक्योरिटी जेलों से बदमाशों की ओर से कई बार मोबाइल फोन के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आ चुकी है. यही नहीं, बदमाश मोबाइल फोन से अपने विरोधियों को धमकियां तक दे रहे हैं. अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से एक व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. ये मामला सामने आने पर जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने लॉरेंस गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बदमाश ने 2 महीने पहले जयपुर के व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी के लिए धमकी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, करीब 2 महीने पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर ने एक व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगकर धमकी दी थी. हालांकि व्यापारी को धमकी देने के मामले में पहले कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब लोरेंस गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को श्याम नगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कड़ी सुरक्षा के बीच ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ की जा रही है. ऋतिक बॉक्सर को सोडाला थाने में रखा गया है. थाने में ए श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत बंदूकधारी कमांडो तैनात किए गए हैं. बिना अनुमति किसी को भी थाने के अंदर आने की इजाजत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली घर पर पर्चा चिपकाने की शिकायत, 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी - Threat To Bjp Worker

यह था पूरा मामला : करीब 2 महीने पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाले एक बिल्डर को व्हाट्सएप कॉल आया था. बिल्डर ने व्हाट्सएप कॉल अटेंड नहीं किया, तो बदमाश ने वॉइस मैसेज भेज कर धमकी दी. बदमाशों ने धमकी देकर रंगदारी मांगी. पीड़ित ने श्याम नगर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो वॉइस मैसेज अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से आने का मालूम चला. इसके बाद इस मामले में ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीन बदमाशों ने किया था खुलासा : बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पिछले माह ही तीन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. तीनों ने हरमाड़ा में एक व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़, नितिन फौजी और सुमित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. तीनों बदमाशों से पूछताछ में सामने आया था कि अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कुख्यात बदमाश सचिन भिवानी ने मोबाइल की व्यवस्था की थी. ऋतिक बॉक्सर भी जेल में मोबाइल का उपयोग करता है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आशंका होने पर पूछताछ के लिए ऋतिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.