बुलंदशहर/मेरठ : बुलंदशहर और मेरठ में रेंज का चार्ज लेने के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरुवार की शाम को जिले के थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग की. कहा कि अब चौकी इंचार्ज भी सीयूजी नंबर रखेंगे. मोबाइल फोन न उठाने वालों को चिन्हित किया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि सड़कों पर गुंडई करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. माहौल खराब करने वालों से सख्ती ने निपटा जाएगा.
बुलंदशहर में पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी ने कहा कि बुलंदशहर बेहद संवेदनशील जनपद है. यहां जातीय, सांप्रदायिक विवाद न हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. चौकी इंचार्ज अकेले ऐसे मामलों को हैंडल न करें, उसमें सीनियर्स को भी शामिल करें. थानों पर जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण और पूरी सुनवाई पर ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि थाने पर अगर एसएचओ नहीं है तो जनसुनवाई रुके नहीं, इसलिए एएसएचओ और एसएसआई जनसुनवाई करेंगे. चौकी इंचार्ज को भी सीयूजी नंबर प्रदान किए जाएंगे. रेडियो सिस्टम और सर्विलांस को इसके लिए और मजबूत किया जाएगा. नंबर बदलकर अफसरों के सीयूजी नंबरों के रिस्पांस की चेकिंग की जाएगी. सड़क का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हुड़दंग से लेकर रफ ड्राइविंग पर लगाम कसी जाएगी. शराब के ठेके समय से बंद हों इसके लिए भी ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लग रहे हैं उसके लिए हर लेवल पर अनुशासन बनाने के लिए कहा गया है. चौकी से लेकर थानों तक या जहां भी अगर भ्रष्टाचार दिखेगा तो ऐसे लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर रोक के लिए पुलिस और बैंकिंग अथॉरिटी को साथ में काम करना होगा. इसके लिए हम बैंकर्स के साथ समय-समय पर मीटिंग करेंगे. जिन बैंकों में कस्टमर के साथ साइबर क्राइम हुआ है. जिन बैंकों में साइबर फ्रॉड रिलेटेड बैंक खाते सामने आए हैं. उन पर स्पेशली हमारी नजर होगी. ऐसे बैंक खुद आकर पुलिस को सूचना दें, इसके लिए भी काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर की फैक्ट्री में केमिकल से तैयार किया जा रहा था मिलावटी दूध और पनीर, छापा पड़ा तो हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं देवरानी, जेठानी और बहू की मौत, 4 घायल