देहरादून: बीते दिनों हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है. हालांकि अब बारिश के लोगों को राहत मिलने जा रही है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सामान्य बारिश होगी. बारिश को लेकर प्रदेश में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक आमतौर पर सामान्य बारिश की संभावना है. अगले एक सप्ताह तक उत्तराखंड में मौसम की कोई खास एक्टिविटी नहीं होने जा रही है. हालांकि 11 और 12 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी बारिश का दौर बना रह सकता, लेकिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य बारिश ही होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है. ऐसे में उत्तराखंड के अदरूनी इलाकों में कुछ जगह पर एक घंटे के भारी बारिश होने के आसार है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. बाकी जिलों में सामान्य बारिश होगी.
उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ एक या दो दौर की बारिश हो सकती है. ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों और नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
पढ़ें--