लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण
07 बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत- 63.00 %
चतरा-62.96 %
हजारीबाग- 64.32 %
कोडरमा-61.86%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 68.26%
Published : May 20, 2024, 6:50 AM IST
|Updated : May 20, 2024, 7:31 PM IST
19:30 May 20
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण
07 बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत- 63.00 %
चतरा-62.96 %
हजारीबाग- 64.32 %
कोडरमा-61.86%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 68.26%
17:36 May 20
05 बजे तक ओवरऑल मतदान- 61.90 %
चतरा-60.26 %
हजारीबाग- 63.66 %
कोडरमा-61.60%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 66.45%
17:08 May 20
झारखंड में मतदान खत्म
झारखंड में मतदान खत्म. कुछ मतदान केन्द्र पर अभी भी वोटर खड़े हैं, जिन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई है.
15:33 May 20
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण दोपहर 03 बजे तक ओवरऑल मतदान- 53.90 %
13:34 May 20
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 41.89% मतदान
चतरा-42.76 %
हजारीबाग- 40.16 %
कोडरमा- 42.73%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 40.38 %
13:18 May 20
गिरिडीह सांसद और एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और अपनों के साथ रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. रामगढ़ विधायक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और रामगढ़वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने और मतदान करने की अपील की.
12:17 May 20
कोडरमा विधायक नीरा यादव झरीतांड के बूथ संख्या 239 पर अपने परिवार के साथ पहुंची और लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नीरा यादव ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रहित में अपना मतदान कर दिया है और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने-अपने घरों से निकलें और विकास के नाम पर राष्ट्रहित में अपना मतदान करें.
12:04 May 20
हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत कुसुमभा गांव में बूथ संख्या 183 और 184 में मतदाता मत नहीं दे रहे हैं. पूरे मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. लगभग 4 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है और एक भी मत नहीं पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि कोल स्लाइडिंग बानादाग के पास फ्लाई ओवर बनाया जाए. आश्वासन पूरा नहीं होने के विरोध में मतदाता मतदान केंद्र में नहीं पहुंच रहे हैं.
12:02 May 20
झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज अपने पैतृक गांव कारी के आबुकातू पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. सत्यानंद भोक्ता ने आम लोगों से भी अपील की है कि घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन झारखंड की सभी 14 सीट जीतकर देश में एनडीए को टक्कर देगा.
11:33 May 20
झारखंड की तीन सीटों पर 11 बजे तक 26.18 % प्रतिशत मतदान
चतरा- 26.01 %
हजारीबाग- 25.45%
कोडरमा-26.95 %
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 24.02 %
11:09 May 20
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कोदाईबांध में मतदान किया. यहां मत डालने के बाद पत्रकारों से बात की. कहा कि भाजपा झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. कहा कि जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है और 400 से अधिक सीट एनडीए जीतता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. कहा कि झारखंड के अलावा एनडीए यूपी, पश्चिम बंगाल, समेत देश के सभी हिस्से में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मतदाता निकल कर कमल को मत दे रहे हैं.
10:36 May 20
पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री और हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने अपनी पत्नी नीलिमा सिन्हा के साथ मतदान किया. हजारीबाग के सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुपाद स्थित मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि बेहद खुशी हो रही है लंबी लंबी कतारें मतदान केंद्रों में देखकर. यह लोकतंत्र का महापर्व है. ऐसे में हर एक व्यक्ति घर से निकले और मतदान करे.
10:34 May 20
कोडरमा लोक सभा के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी मतदान किया. उन्होंने अपने गांव बगोदर के खंभरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 404 में मतदान किया.
10:28 May 20
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्नपूर्णा देवी सबसे पहले घर से निकलीं और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने पति स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव को नमन करने के बाद करियाबर की बूथ संख्या 196 पर अपने परिवार के साथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:13 May 20
हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 से जारी है. इस बार लोकसभा क्षेत्र मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही उत्साह व उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. मतदान को लेकर सभी उम्र के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी लोग वोट देने को उत्साहित हैं. लगभग 70 वर्ष की एक अस्वस्थ्य महिला भी अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए बूथ संख्या 309 में दिखी. इन्होंने कहा कि मैं काफी अस्वस्थ हूँ .वोट हमारा अधिकार है . अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए मैं सुबह सुबह पहुँची हूँ. मेरा एक वोट से उम्मीदवार जीत भी सकता है. पहली बार वोट करने आए ऋतिक राज ने कहा कि मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं. लोगों से अपील भी कर रहा हूं कि वो मतदान करें और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखें.
09:51 May 20
गांडेय उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन अलग अलग बूथ पर जाकर मतदान का जायजा ले रही हैं.
09:34 May 20
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.68 फीसदी मतदान
चतरा-11.43 %
हजारीबाग-11.56 %
कोडरमा-12.04 %
गांडेय विधानसभा उपचुनाव-10.37 %
09:27 May 20
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के धनवार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 114 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मतदान किया. सोमवार की सुबह बाबूलाल मरांडी यहां से वोट करने के बाद क्षेत्र से निकल गए.
08:33 May 20
भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने अपने गांव पंचायत सचिवालय आरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 313 में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. मतदान जारी है, परिणाम की महज औपचारिक बस रह गई है. भाजपा अपने घोषणाओ के अनुरूप पूरे जनसमर्थन के साथ सरकार बनाएगी।
07:56 May 20
चतरा, कोडरमा एवं हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार निर्वाचन सदन से वेबकास्टिंग के माध्यम से रख रहे हैं पैनी नजर.
07:05 May 20
मॉक पोल के साथ ही कोडरमा में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई. मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की लंबी कतार लगी है. रामगढ़ में भी मतदान शुरू हो गया है.
06:58 May 20
झारखंड की जिन तीन सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें हजारीबाग, चतरा और कोडरमा शामिल हैं. इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मंत्री समेत तीन मौजूदा विधायकों की किस्मत दांव पर है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से उम्मीदवार हैं. चतरा से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, हजारीबाग से मनीष जायसवाल और जेपी पटेल, जबकि बगोदर से विधायक विनोद सिंह की किस्मत दांव पर है.
06:57 May 20
थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग.
06:44 May 20
कुल मतदाताओं में 29 लाख 99233 पुरुष, 28 लाख 35,329 महिला और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं. पहली बार 18- 19 आयु वर्ग के 2,27,717 मतदाता वोट करेंगे. 20 -29 आयु वर्ग में 15 लाख 32 हजार 323 मतदाता हैं. 30 - 39 आयु वर्ग में 1576681 मतदाता हैं. 40 से 49 आयु वर्ग में 1014141 मतदाता हैं.
06:37 May 20
झारखंड में दूसरे चरण का मतदान
रांचीः झारखंड में आज तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ये तीन सीट हैं हजारीबाग, चतरा और कोडरमा. यहां कुल 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 58 लाख से ज्यादा मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना है. कुल मतदान केंद्र 6705 हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 575 और ग्रामीण क्षेत्र में 6130 पोलिंग सेंटर हैं.
19:30 May 20
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण
07 बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत- 63.00 %
चतरा-62.96 %
हजारीबाग- 64.32 %
कोडरमा-61.86%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 68.26%
17:36 May 20
05 बजे तक ओवरऑल मतदान- 61.90 %
चतरा-60.26 %
हजारीबाग- 63.66 %
कोडरमा-61.60%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 66.45%
17:08 May 20
झारखंड में मतदान खत्म
झारखंड में मतदान खत्म. कुछ मतदान केन्द्र पर अभी भी वोटर खड़े हैं, जिन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई है.
15:33 May 20
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण दोपहर 03 बजे तक ओवरऑल मतदान- 53.90 %
13:34 May 20
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 41.89% मतदान
चतरा-42.76 %
हजारीबाग- 40.16 %
कोडरमा- 42.73%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 40.38 %
13:18 May 20
गिरिडीह सांसद और एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और अपनों के साथ रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. रामगढ़ विधायक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और रामगढ़वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने और मतदान करने की अपील की.
12:17 May 20
कोडरमा विधायक नीरा यादव झरीतांड के बूथ संख्या 239 पर अपने परिवार के साथ पहुंची और लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नीरा यादव ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रहित में अपना मतदान कर दिया है और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने-अपने घरों से निकलें और विकास के नाम पर राष्ट्रहित में अपना मतदान करें.
12:04 May 20
हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत कुसुमभा गांव में बूथ संख्या 183 और 184 में मतदाता मत नहीं दे रहे हैं. पूरे मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. लगभग 4 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है और एक भी मत नहीं पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि कोल स्लाइडिंग बानादाग के पास फ्लाई ओवर बनाया जाए. आश्वासन पूरा नहीं होने के विरोध में मतदाता मतदान केंद्र में नहीं पहुंच रहे हैं.
12:02 May 20
झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज अपने पैतृक गांव कारी के आबुकातू पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. सत्यानंद भोक्ता ने आम लोगों से भी अपील की है कि घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन झारखंड की सभी 14 सीट जीतकर देश में एनडीए को टक्कर देगा.
11:33 May 20
झारखंड की तीन सीटों पर 11 बजे तक 26.18 % प्रतिशत मतदान
चतरा- 26.01 %
हजारीबाग- 25.45%
कोडरमा-26.95 %
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 24.02 %
11:09 May 20
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कोदाईबांध में मतदान किया. यहां मत डालने के बाद पत्रकारों से बात की. कहा कि भाजपा झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. कहा कि जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है और 400 से अधिक सीट एनडीए जीतता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. कहा कि झारखंड के अलावा एनडीए यूपी, पश्चिम बंगाल, समेत देश के सभी हिस्से में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मतदाता निकल कर कमल को मत दे रहे हैं.
10:36 May 20
पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री और हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने अपनी पत्नी नीलिमा सिन्हा के साथ मतदान किया. हजारीबाग के सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुपाद स्थित मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि बेहद खुशी हो रही है लंबी लंबी कतारें मतदान केंद्रों में देखकर. यह लोकतंत्र का महापर्व है. ऐसे में हर एक व्यक्ति घर से निकले और मतदान करे.
10:34 May 20
कोडरमा लोक सभा के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी मतदान किया. उन्होंने अपने गांव बगोदर के खंभरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 404 में मतदान किया.
10:28 May 20
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्नपूर्णा देवी सबसे पहले घर से निकलीं और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने पति स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव को नमन करने के बाद करियाबर की बूथ संख्या 196 पर अपने परिवार के साथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:13 May 20
हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 से जारी है. इस बार लोकसभा क्षेत्र मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही उत्साह व उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. मतदान को लेकर सभी उम्र के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी लोग वोट देने को उत्साहित हैं. लगभग 70 वर्ष की एक अस्वस्थ्य महिला भी अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए बूथ संख्या 309 में दिखी. इन्होंने कहा कि मैं काफी अस्वस्थ हूँ .वोट हमारा अधिकार है . अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए मैं सुबह सुबह पहुँची हूँ. मेरा एक वोट से उम्मीदवार जीत भी सकता है. पहली बार वोट करने आए ऋतिक राज ने कहा कि मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं. लोगों से अपील भी कर रहा हूं कि वो मतदान करें और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखें.
09:51 May 20
गांडेय उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन अलग अलग बूथ पर जाकर मतदान का जायजा ले रही हैं.
09:34 May 20
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.68 फीसदी मतदान
चतरा-11.43 %
हजारीबाग-11.56 %
कोडरमा-12.04 %
गांडेय विधानसभा उपचुनाव-10.37 %
09:27 May 20
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के धनवार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 114 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मतदान किया. सोमवार की सुबह बाबूलाल मरांडी यहां से वोट करने के बाद क्षेत्र से निकल गए.
08:33 May 20
भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने अपने गांव पंचायत सचिवालय आरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 313 में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. मतदान जारी है, परिणाम की महज औपचारिक बस रह गई है. भाजपा अपने घोषणाओ के अनुरूप पूरे जनसमर्थन के साथ सरकार बनाएगी।
07:56 May 20
चतरा, कोडरमा एवं हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार निर्वाचन सदन से वेबकास्टिंग के माध्यम से रख रहे हैं पैनी नजर.
07:05 May 20
मॉक पोल के साथ ही कोडरमा में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई. मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की लंबी कतार लगी है. रामगढ़ में भी मतदान शुरू हो गया है.
06:58 May 20
झारखंड की जिन तीन सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें हजारीबाग, चतरा और कोडरमा शामिल हैं. इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मंत्री समेत तीन मौजूदा विधायकों की किस्मत दांव पर है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से उम्मीदवार हैं. चतरा से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, हजारीबाग से मनीष जायसवाल और जेपी पटेल, जबकि बगोदर से विधायक विनोद सिंह की किस्मत दांव पर है.
06:57 May 20
थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग.
06:44 May 20
कुल मतदाताओं में 29 लाख 99233 पुरुष, 28 लाख 35,329 महिला और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं. पहली बार 18- 19 आयु वर्ग के 2,27,717 मतदाता वोट करेंगे. 20 -29 आयु वर्ग में 15 लाख 32 हजार 323 मतदाता हैं. 30 - 39 आयु वर्ग में 1576681 मतदाता हैं. 40 से 49 आयु वर्ग में 1014141 मतदाता हैं.
06:37 May 20
झारखंड में दूसरे चरण का मतदान
रांचीः झारखंड में आज तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ये तीन सीट हैं हजारीबाग, चतरा और कोडरमा. यहां कुल 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 58 लाख से ज्यादा मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना है. कुल मतदान केंद्र 6705 हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 575 और ग्रामीण क्षेत्र में 6130 पोलिंग सेंटर हैं.