ETV Bharat / state

भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए नक्सलियों के गढ़ में लातेहार एसपी, हाथ में हथियार लेकर घूम रहे जंगल-जंगल - Naxal area of Latehar - NAXAL AREA OF LATEHAR

Latehar SP effort for fear free election. इस बार भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन नक्सलियों के मांद में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों के दिल से नक्सलियों के खौफ को भी दूर कर रहे हैं. एसपी खुद हथियार लेकर नक्सलग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

Latehar SP effort for fear free election
सुरक्षाबल के जवानों के साथ लातेहार एसपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 9:30 AM IST

एसपी कर रहे लोगों को जागरूक (ETV BHARAT)

लातेहार: लातेहार जैसे जिले में शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराना आसान काम नहीं है. लेकिन लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने अपनी कार्यशैली से जिले में काफी हद तक भय मुक्त वातावरण तैयार करने में सफलता पा लिया है. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसपी लगातार नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों का विश्वास भी पुलिस के प्रति लगातार बढ़ रहा है. वहीं नक्सलियों के हौसले भी पस्त रहे हैं.

दरअसल, लातेहार जिले में चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो जाती थी. चुनाव बहिष्कार और ग्रामीणों को धमकी देना ग्रामीण क्षेत्र के लिए आम बात थी. परंतु इस वर्ष लोकसभा चुनाव में पूरी तरह भय मुक्त वातावरण बनाने को लेकर लातेहार पुलिसद्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है. पुलिस के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उन सभी संभावित गांव तथा इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जहां नक्सलियों के ठहरने की थोड़ी भी संभावना हो.

एसपी खुद हाथ में हथियार लेकर पुलिसकर्मियों के साथ नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जाकर सर्च अभियान चला रहे हैं. जंगलों और पहाड़ों के साथ-साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगातार ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मन में अब धीरे-धीरे भय की काली छाया भी मिटने लगी है.

बूढ़ा पहाड़ के इलाकों के अलावा क्रिटिकल बूथ पर विशेष नजर

इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन बताते हैं कि पूरे जिले में भयमुक्त वातावरण तैयार हो और लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें, इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी. क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. वहीं बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

एसपी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के अलावे छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन और आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी लगातार छापामारी अभियान चला रही है. जिले के सभी इलाकों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

दो वर्षों का प्रयास लाया रंग

बताते चलें कि लातेहार पुलिस द्वारा पिछले दो वर्षों से लातेहार जिले को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से जारी इस प्रयास का परिणाम है कि आज बूढ़ा पहाड़ जैसा इलाका भी नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो गया है. लातेहार जिले के उन इलाकों में भी अब शांति का माहौल दिखता है, जहां कभी ग्रामीण नक्सलियों के भय से कांपते थे. अब ग्रामीण इलाकों में भी लोग भय मुक्त जीवन यापन कर रहे हैं. पूरी स्थिति को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार लातेहार जिले के सभी इलाकों में ऐतिहासिक मतदान होगा.

लातेहार पुलिस के द्वारा भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिस प्रकार लगातार प्रयास किया जा रहे हैं वह काबिले तारीफ है. अब जरूरत इस बात की है कि आम मतदाता भी आने वाले 20 मई 2024 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया ध्वस्त, 8 आईडी बम बरामद कर किया डिफ्यूज - IED bomb recovered in Latehar

यह भी पढ़ें: लातेहार के ग्रामीण इलाकों में खत्म हुआ भय का माहौल, मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार के बनविरवा स्कूल की कहानी, दो बार नक्सलियों ने बम विस्फोट से उड़ाया, पर नहीं टूटा ग्रामीणों का हौसला - Banbirwa School of Latehar

एसपी कर रहे लोगों को जागरूक (ETV BHARAT)

लातेहार: लातेहार जैसे जिले में शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराना आसान काम नहीं है. लेकिन लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने अपनी कार्यशैली से जिले में काफी हद तक भय मुक्त वातावरण तैयार करने में सफलता पा लिया है. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसपी लगातार नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों का विश्वास भी पुलिस के प्रति लगातार बढ़ रहा है. वहीं नक्सलियों के हौसले भी पस्त रहे हैं.

दरअसल, लातेहार जिले में चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो जाती थी. चुनाव बहिष्कार और ग्रामीणों को धमकी देना ग्रामीण क्षेत्र के लिए आम बात थी. परंतु इस वर्ष लोकसभा चुनाव में पूरी तरह भय मुक्त वातावरण बनाने को लेकर लातेहार पुलिसद्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है. पुलिस के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उन सभी संभावित गांव तथा इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जहां नक्सलियों के ठहरने की थोड़ी भी संभावना हो.

एसपी खुद हाथ में हथियार लेकर पुलिसकर्मियों के साथ नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जाकर सर्च अभियान चला रहे हैं. जंगलों और पहाड़ों के साथ-साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगातार ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मन में अब धीरे-धीरे भय की काली छाया भी मिटने लगी है.

बूढ़ा पहाड़ के इलाकों के अलावा क्रिटिकल बूथ पर विशेष नजर

इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन बताते हैं कि पूरे जिले में भयमुक्त वातावरण तैयार हो और लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें, इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी. क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. वहीं बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

एसपी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के अलावे छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन और आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी लगातार छापामारी अभियान चला रही है. जिले के सभी इलाकों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

दो वर्षों का प्रयास लाया रंग

बताते चलें कि लातेहार पुलिस द्वारा पिछले दो वर्षों से लातेहार जिले को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से जारी इस प्रयास का परिणाम है कि आज बूढ़ा पहाड़ जैसा इलाका भी नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो गया है. लातेहार जिले के उन इलाकों में भी अब शांति का माहौल दिखता है, जहां कभी ग्रामीण नक्सलियों के भय से कांपते थे. अब ग्रामीण इलाकों में भी लोग भय मुक्त जीवन यापन कर रहे हैं. पूरी स्थिति को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार लातेहार जिले के सभी इलाकों में ऐतिहासिक मतदान होगा.

लातेहार पुलिस के द्वारा भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिस प्रकार लगातार प्रयास किया जा रहे हैं वह काबिले तारीफ है. अब जरूरत इस बात की है कि आम मतदाता भी आने वाले 20 मई 2024 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया ध्वस्त, 8 आईडी बम बरामद कर किया डिफ्यूज - IED bomb recovered in Latehar

यह भी पढ़ें: लातेहार के ग्रामीण इलाकों में खत्म हुआ भय का माहौल, मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार के बनविरवा स्कूल की कहानी, दो बार नक्सलियों ने बम विस्फोट से उड़ाया, पर नहीं टूटा ग्रामीणों का हौसला - Banbirwa School of Latehar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.