ETV Bharat / state

ट्रक में बैगन के नीचे छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था लाखों का डोडा, पुलिस ने किया जब्त - OPIUM SMUGGLING IN LATEHAR

लातेहार पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी कर लाई जा रही 857 किलोग्राम अफीम जब्त की है.

Opium Smuggling in Jharkhand
लातेहार थाना के पास अफीम से भरा ट्रक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 3:03 PM IST

लातेहार: नशा तस्करों के नापाक मंसूबों पर लातेहार पुलिस ने पानी फेर दिया. तस्कर एक ट्रक में बैगन की बोरियों के पीछे 857 किलो अफीम डोडा छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन लातेहार पुलिस ने डोडा समेत ट्रक को पकड़ लिया. बरामद अफीम डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार से डाल्टनगंज जाने वाली सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल मौके पर गई और ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक का चालक और खलासी भाग चुके थे. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो बोरियों में बैगन भरा हुआ मिला. बैगन की उन्हीं बोरियों के नीचे डोडा छिपाकर रखा गया था.

जानकारी देते डीएसपी अरविंद कुमार (Etv Bharat)

उत्तर प्रदेश का है ट्रक

घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त किया तो उसमें भारी मात्रा में डोडा मिला. उन्होंने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि ट्रक का चालक और सह चालक भाग गए हैं. इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चालक और सह चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अफीम का डोडा कहां से आ रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

52 बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था डोडा

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक से 52 बोरियां बरामद की गई हैं. जिसमें ऊपर बैगन रखे हुए थे, लेकिन बैगन के नीचे डोडा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ ले जाई जा रही लाखों की अफीम को आरपीएफ ने किया जब्त, महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

ग्रामीण इलाकों में अफीम तस्करों की बढ़ी चहलकदमी, अलर्ट मोड पर पुलिस

खूंटी में 78 लाख की अफीम 15 लाख कैश समेत दो तस्कर गिरफ्तार, किए कई खुलासे

लातेहार: नशा तस्करों के नापाक मंसूबों पर लातेहार पुलिस ने पानी फेर दिया. तस्कर एक ट्रक में बैगन की बोरियों के पीछे 857 किलो अफीम डोडा छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन लातेहार पुलिस ने डोडा समेत ट्रक को पकड़ लिया. बरामद अफीम डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार से डाल्टनगंज जाने वाली सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल मौके पर गई और ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक का चालक और खलासी भाग चुके थे. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो बोरियों में बैगन भरा हुआ मिला. बैगन की उन्हीं बोरियों के नीचे डोडा छिपाकर रखा गया था.

जानकारी देते डीएसपी अरविंद कुमार (Etv Bharat)

उत्तर प्रदेश का है ट्रक

घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त किया तो उसमें भारी मात्रा में डोडा मिला. उन्होंने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि ट्रक का चालक और सह चालक भाग गए हैं. इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चालक और सह चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अफीम का डोडा कहां से आ रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.

52 बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था डोडा

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक से 52 बोरियां बरामद की गई हैं. जिसमें ऊपर बैगन रखे हुए थे, लेकिन बैगन के नीचे डोडा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ ले जाई जा रही लाखों की अफीम को आरपीएफ ने किया जब्त, महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

ग्रामीण इलाकों में अफीम तस्करों की बढ़ी चहलकदमी, अलर्ट मोड पर पुलिस

खूंटी में 78 लाख की अफीम 15 लाख कैश समेत दो तस्कर गिरफ्तार, किए कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.