लातेहार: पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छिपा कर रखे आठ आईईडी बम बरामद किया है, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया. दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के निकट जंगल में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखी गई है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से चिन्हित जंगल में छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान जंगल में एक चट्टान के नीचे आठ बम बरामद हुए. सभी बम को सुरक्षा बलों ने जब्त करते हुए बम निरोधक दस्ते के मदद से डिफ्यूज कर दिया.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है अभियान
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जिले भर में अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सर्च अभियान को और तेज किया गया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के लोहरा जंगल में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखी गई है. सूचना के आधार पर जब सर्च अभियान चलाया गया तो वहां आठ बम बरामद हुए. सभी बम को जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया गया. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है.
नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था यह इलाका
बताते चले कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई जंगल का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता था. परंतु पिछले दो-तीन वर्षों से पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया गया, उसके कारण नक्सलियों को यह इलाका छोड़कर भागना पड़ा. हालांकि कभी-कभार नक्सली इस इलाके में आकर अपने पांव जमाने का प्रयास भी करते हैं, परंतु अब उन्हें ना तो ग्रामीणों का सहयोग मिलता है और ना ही उन्हें कोई शरण देता है. इस अभियान में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी की भूमिका भी अति महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ें-
तमाड़ में मिला कुकर बम, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज - Land mines in Tamar