ETV Bharat / state

माओवादी कमांडर छोटू खरवार को मिली पुलिस की अंतिम चेतावनी, एक माह के अंदर न्यायालय में करे सरेंडर - Latehar police pasted poster - LATEHAR POLICE PASTED POSTER

Naxal in jharkhand. लातेहार पुलिस ने नक्सल कमांडर छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाया. उसे एक महीने के अंदर सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है. छोटू खरवार पर 15 लाख का इनाम घोषित है.

Latehar police pasted poster at house of Naxal commander Chhotu Kharwar giving him last chance to surrender
नक्सल कमांडर छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 9:35 AM IST

लातेहारः जिले में कमजोर हो चुके नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की अब निर्णायक लड़ाई आरंभ हो चुकी है. पुलिस के द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौका भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने खूंखार माओवादी नक्सली छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाया है. छोटू खरवार को इश्तिहार के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगले 30 दिनों के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाए.

नक्सल कमांडर छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाती पुलिस और जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों का बोलबाला हुआ करता था. परंतु पिछले 3 वर्षों के अंतराल में लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठनों के खिलाफ जिस प्रकार कार्रवाई की, उससे जिले में नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. स्थिति यह हो गई है कि माओवादी नक्सली संगठन जिसने कभी अपने भारी भरकम कैडरों के भरोसे पूरे जिले में दहशत का माहौल बना रखा था, उसी माओवादी संगठन में आज गिनती के दो चार कमांडर बचे हुए हैं. बचे हुए कमांडर भी खुद को सुरक्षित करने के लिए भागते फिर रहे हैं.

15 लाख का इनामी माओवादी कमांडर छोटू के घर में चिपकाए गया इश्तिहार

लातेहार जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में जो कुछेक नक्सली कमांडर बचे हुए हैं, उनमें एक छोटू खरवार भी शामिल है. छोटू खरवार पर सरकार के द्वारा 15 लाख रुपए इनाम घोषित की गई है. रिजनल कमांडर छोटू खरवार को आत्मसमर्पण करने का एक और मौका देते हुए पुलिस के द्वारा हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकित गांव स्थित उसके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर और लाउडस्पीकर से अनाउंस करवा कर ग्रामीणों को भी इकट्ठा किया. ग्रामीणों के समक्ष उसके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया.

कई मामलों का अभियुक्त है छोटू खरवार

इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. लातेहार जिले के अलावे कई अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है और उसे चेतावनी दी गई है कि एक माह के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाए. यदि एक माह के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके चल और अचल संपत्ति को जप्त कर लिया जाएगा.

नक्सली कमांडर छोटू खरवार के खिलाफ इश्तिहार चिपकाने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे. पुलिस ने नक्सली कमांडर के परिजनों से भी अपील की है कि छोटू खरवार को नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटने के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ेंः

खूंखार माओवादी नितेश यादव का पहली बार आया चेहरा! 15 इनामी माओवादी का पोस्टर हुआ जारी - Dreaded Maoist Nitesh Yadav

हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist poster case

लातेहारः जिले में कमजोर हो चुके नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की अब निर्णायक लड़ाई आरंभ हो चुकी है. पुलिस के द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौका भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने खूंखार माओवादी नक्सली छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाया है. छोटू खरवार को इश्तिहार के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगले 30 दिनों के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाए.

नक्सल कमांडर छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाती पुलिस और जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों का बोलबाला हुआ करता था. परंतु पिछले 3 वर्षों के अंतराल में लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठनों के खिलाफ जिस प्रकार कार्रवाई की, उससे जिले में नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. स्थिति यह हो गई है कि माओवादी नक्सली संगठन जिसने कभी अपने भारी भरकम कैडरों के भरोसे पूरे जिले में दहशत का माहौल बना रखा था, उसी माओवादी संगठन में आज गिनती के दो चार कमांडर बचे हुए हैं. बचे हुए कमांडर भी खुद को सुरक्षित करने के लिए भागते फिर रहे हैं.

15 लाख का इनामी माओवादी कमांडर छोटू के घर में चिपकाए गया इश्तिहार

लातेहार जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में जो कुछेक नक्सली कमांडर बचे हुए हैं, उनमें एक छोटू खरवार भी शामिल है. छोटू खरवार पर सरकार के द्वारा 15 लाख रुपए इनाम घोषित की गई है. रिजनल कमांडर छोटू खरवार को आत्मसमर्पण करने का एक और मौका देते हुए पुलिस के द्वारा हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकित गांव स्थित उसके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर और लाउडस्पीकर से अनाउंस करवा कर ग्रामीणों को भी इकट्ठा किया. ग्रामीणों के समक्ष उसके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया.

कई मामलों का अभियुक्त है छोटू खरवार

इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. लातेहार जिले के अलावे कई अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है और उसे चेतावनी दी गई है कि एक माह के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाए. यदि एक माह के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके चल और अचल संपत्ति को जप्त कर लिया जाएगा.

नक्सली कमांडर छोटू खरवार के खिलाफ इश्तिहार चिपकाने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे. पुलिस ने नक्सली कमांडर के परिजनों से भी अपील की है कि छोटू खरवार को नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटने के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ेंः

खूंखार माओवादी नितेश यादव का पहली बार आया चेहरा! 15 इनामी माओवादी का पोस्टर हुआ जारी - Dreaded Maoist Nitesh Yadav

हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist poster case

Last Updated : Aug 19, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.