लातेहारः पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य गुलशन उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पर सरकार की ओर से एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.
दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली गुलशन उरांव मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडीह के निकट भ्रमणशील है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. हालांकि पुलिस को देखकर नक्सली ने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया नक्सली गुलशन उरांव है, जो मनिका थाना क्षेत्र के हाटा गांव का रहने वाला है.
धमकी देना और लेवी वसूलना था मुख्य काम
इधर शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी भरत राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गुलशन उरांव को गिरफ्तार किया गया. इस पर सरकार के द्वारा एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का मुख्य काम संगठन के नाम पर धमकी देना और लेवी वसूलना था. उन्होंने कहा कि इसके ऊपर थाना क्षेत्र में कई मामले भी दर्ज हैं. जिसकी छानबीन की जा रही है. माओवादी नक्सली गुलशन उरांव की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE