लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर शिवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. नक्सली शिवराज पर 5 लाख रुपये का इनाम है. उस पर लातेहार जिले के अलावे अन्य जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 13 से अधिक नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली लातेहार सदर थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव का रहने वाला है.
दरअसल लातेहार एसपी गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जन मुक्ति परिषद का हार्डकोर नक्सली सबजोनल कमांडर शिवराज सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर लातेहार थाना क्षेत्र में कोने गांव के जंगल में अपने साथियों के साथ कुछ दिनों से विचरण कर रहा है. सूचना मिली कि दुबियाही गांव के पास हो रहे फुटबॉल मैदान के पास ही वो खड़ा है.
सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई. पुलिस जैसे ही फुटबॉल मैदान के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर शिवराज सिंह भगाने का प्रयास करने लगा. परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा. जब उसकी छानबीन की गई तो पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी शिवराज सिंह है .
कई मामलों का अभियुक्त है शिवराज
इधर बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली शिवराज सिंह कई नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उस पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 13 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह अपने दस्ते के साथ किसी हिंसा घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. परंतु पुलिस ने उसकी योजना को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके बाद कई अन्य मामले सामने आ सकते हैं.
छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, भगीरथ पासवान, देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ेंः
जेजेएमपी के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी वसूलने जा रहे थे उग्रवादी - Naxalite arrested