ETV Bharat / state

लातेहार में हथियार के साथ जेजेएमपी के चार नक्सली गिरफ्तार, लेवी वसूल ने आए थे नक्सली - JJMP naxalites arrested - JJMP NAXALITES ARRESTED

JJMP naxalites arrested in Latehar. लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जेजेएमपी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये नक्सली लेवी वसूलने पहुंचे थे.

JJMP NAXALITES ARRESTED
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:35 PM IST

लातेहार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार नक्सलियों को लातेहार पुलिस ने जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो बंदूक, आठ जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

जानकारी देते एसडीपीओ वेंकटेश प्रसाद (ईटीवी भारत)

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का नक्सली किसी व्यवसायी को धमकी देकर उसे रंगदारी वसूलने छिपादोहर आने वाले हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने एक छापामारी दल का गठन किया गया और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई.

पुलिस की टीम के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघटोला के पास नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू की गई. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 नक्सली वहां पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखकर सभी नक्सली भागने लगे, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर 4 नक्सलियों को धर दबोचा. जबकि एक नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. छानबीन के क्रम में गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो बंदूक और आठ गोलियां बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान छिपादोहर थाना क्षेत्र निवासी वितन लोहरा, लखन लोहरा, गुड्डू लोहरा और बरवाडीह थाना क्षेत्र निवासी बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई.

संगठन के नाम पर भय दिखाकर रंगदारी वसूलना था मुख्य धंधा

इधर, सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसजीपीओ वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग जेजेएमपी नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. नक्सली संगठन के नाम पर हथियार के बल पर छोटे कारोबारी और संवेदक को भयभीत कर रंगदारी वसूलना इनका मुख्य धंधा था.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने इससे पूर्व कई लोगों से रंगदारी वसूलने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा मुख्य रूप से गारू, बरवाडीह, छिपादोहर के इलाके में लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया जाता था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी वेंकटेश प्रसाद के अलावे छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव, राजेश कुमार सच्चिदानंद सिंह, अनंत सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें:

भोले भाले ग्रामीणों के सामने आ रहा नक्सलियों का असली चेहरा, स्थानीय भाषा में समझ रहे उनकी काली करतूत! - Naxalites in Jharkhand

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर के साथ स्कूल का मास्टर गिरफ्तार, एक देसी पिस्टल और 402 कारतूस बरामद - Naxalites Arrested In Khunti

लातेहार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार नक्सलियों को लातेहार पुलिस ने जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो बंदूक, आठ जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

जानकारी देते एसडीपीओ वेंकटेश प्रसाद (ईटीवी भारत)

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का नक्सली किसी व्यवसायी को धमकी देकर उसे रंगदारी वसूलने छिपादोहर आने वाले हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने एक छापामारी दल का गठन किया गया और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई.

पुलिस की टीम के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघटोला के पास नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू की गई. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 नक्सली वहां पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखकर सभी नक्सली भागने लगे, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर 4 नक्सलियों को धर दबोचा. जबकि एक नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. छानबीन के क्रम में गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो बंदूक और आठ गोलियां बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान छिपादोहर थाना क्षेत्र निवासी वितन लोहरा, लखन लोहरा, गुड्डू लोहरा और बरवाडीह थाना क्षेत्र निवासी बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई.

संगठन के नाम पर भय दिखाकर रंगदारी वसूलना था मुख्य धंधा

इधर, सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसजीपीओ वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग जेजेएमपी नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. नक्सली संगठन के नाम पर हथियार के बल पर छोटे कारोबारी और संवेदक को भयभीत कर रंगदारी वसूलना इनका मुख्य धंधा था.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने इससे पूर्व कई लोगों से रंगदारी वसूलने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा मुख्य रूप से गारू, बरवाडीह, छिपादोहर के इलाके में लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया जाता था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी वेंकटेश प्रसाद के अलावे छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव, राजेश कुमार सच्चिदानंद सिंह, अनंत सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें:

भोले भाले ग्रामीणों के सामने आ रहा नक्सलियों का असली चेहरा, स्थानीय भाषा में समझ रहे उनकी काली करतूत! - Naxalites in Jharkhand

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर के साथ स्कूल का मास्टर गिरफ्तार, एक देसी पिस्टल और 402 कारतूस बरामद - Naxalites Arrested In Khunti

Last Updated : Jul 1, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.