लातेहारः क्षेत्र में आतंक मचा रहे अपराधियों पर पुलिस ने अंकुश लगाते हुए 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी प्रदीप गंझु गिरोह के सदस्य हैं. इनके पास से पुलिस ने दो बंदूक और अन्य सामान बरामद किया है. चार दिन पूर्व इन्हीं अपराधियों ने कोयला लोड गाड़ियों में आग लगाई थी. गिरफ्तार अपराधियों में बालूमाथ निवासी संजय भगत, कैलाश गंझु, मनोज ठाकुर, चतरा निवासी बबन भोक्ता, दिलीप उरांव और रांची निवासी सुनील गंझू शामिल है.
दरअसल जेल में बंद टीएसपीसी उग्रवादी प्रदीप गंझु के नाम पर सात अपराधी गिरोह बनाकर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. चार दिन पूर्वी इन्हीं अपराधियों के द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र में गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने पूरे मामले की छानबीन आरंभ की तो पता चला कि इसमें जेल में बंद टीएसपीसी उग्रवादी प्रदीप के गिरोह का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करते हुए उन्हें विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. छापेमारी के बाद पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया.
इधर प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने स्वीकार किया कि रंगदारी वसूलने के लिए क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार की हिंसक घटना को अंजाम दे रहे थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ही बालूमाथ में दो गाड़ियों में आग लगाई थी. इसके अलावा गत दिनों हुई आगजनी की घटना में भी इनका हाथ था. एसपी ने कहा कि गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी विनोद रवानी, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार रेलवे कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने मचाया उत्पात, दो वाहन फूंके
नक्सलियों के नाम पर वसूलते थे रंगदारी, हथियार समेत शिकंजे में आए दो अपराधी
लातेहार में कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग, अपराधियों ने अंधाधुंध बरसायी गोलियां