ETV Bharat / state

लाल टमाटर से मालामाल लातेहार के किसान, खटाखट आ रहे जेब में पैसे - TOMATO CULTIVATION - TOMATO CULTIVATION

Tomato farming profitable. टमाटर खाने में जितने पौष्टिक होते हैं, उतने ही फायदेमंद इसकी खेती भी होती है. खासकर जब इसकी खेती ऑफ सीजन की जाए. कुछ ऐसा ही किया है लातेहार के एक किसान ने, जिनकी आमदनी चार गुणा बढ़ गई है.

TOMATO CULTIVATION
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 7:43 PM IST

लातेहारः यदि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक तक पहुंचा दिया जाए तो सरकारी योजनाएं वरदान बन जाती हैं. लातेहार जिला भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा उचित लाभुकों का चयन कर इस बात को साबित भी किया जा रहा है. विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कराई जा रही टमाटर की खेती से किसान के जेब लाल हो रहे हैं.

दरअसल लातेहार सदर प्रखंड के भूसुर गांव निवासी किसान विष्णुदेव उरांव की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. विष्णुदेव उरांव के द्वारा ऑफ सीजन में टमाटर की खेती की जा रही है. जिससे उन्हें काफी अच्छी आमदनी हो रही है. 3 माह के अंदर ही विष्णुदेव उरांव की आमदनी टमाटर की खेती के सहारे दोगनी से भी अधिक हो गई.

संवाददाता राजीव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

बंपर आमदनी

बताया जाता है कि विष्णुदेव उरांव पहले अपने खेतों में धान और मक्का की खेती ही करते थे. परंतु इस वर्ष उन्होंने आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाते हुए टमाटर की खेती की है. पिछले 3 माह के अंतराल में उन्होंने अपने खेतों से 20 क्विंटल से अधिक टमाटर बाजार में बेचा है. जबकि अभी भी कई क्विंटल टमाटर उनके खेतों में लगे हुए हैं. ऑफ सीजन में जब टमाटर की मारामारी हो जाती है और बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक होती है, तो ऐसे समय में उनके खेतों में टमाटर के बंपर उत्पादन होने से इन्हें काफी अच्छी आमदनी भी हो जा रही है.

जून महीने में लगाई थी टमाटर की खेती

इधर इस संबंध में किसान विष्णुदेव उरांव ने कहा कि उनका एक रिश्तेदार इसी प्रकार टमाटर की खेती करता था. उसके कहने पर जब उन्होंने टमाटर की खेती देखी तो उन्हें भी लगा कि अब टमाटर की खेती की जाए. भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन समिति के द्वारा उन्हें उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया, साथ में विभाग के द्वारा कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जून महीने में उन्होंने अपने खेत में टमाटर के पौधों को लगाया. दो माह बाद ही टमाटर में फल आने लगे. सितंबर माह तक उन्होंने लगभग 20 क्विंटल टमाटर की बिक्री कर दी है. अभी भी टमाटर खेतों में लगे हुए हैं.

TOMATO CULTIVATION
खेती करते किसान विष्णुदेव उरांव (ईटीवी भारत)

आधुनिक विधि से खेती की ओर किसानों को जोड़ने का है प्रयास

इधर इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर उनकी आमदनी को बढ़ाया जाए. इसी क्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़कर किसान विष्णुदेव उरांव को टमाटर तथा अन्य खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि यदि किसान आधुनिक खेती से जुड़कर कृषि कार्य करेंगे तो उनकी आमदनी में काफी अच्छी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः

बारिश ने बरपाया हजारीबाग के किसानों पर कहर, आलू की फसल बर्बाद, सरकार से मुआवजे की मांग - Potato Farmers in Hazaribagh

अरसे बाद खिले अन्नदाताओं के चेहरे, झारखंड में बंपर फसल की बढ़ी उम्मीदें! - Paddy cultivation in Jharkhand

मजदूरी करने झारखंड पहुंचा शख्स आज छाप रहा लाखों रुपए, दूसरे राज्यों में भी बनी पहचान - Success Story



लातेहारः यदि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक तक पहुंचा दिया जाए तो सरकारी योजनाएं वरदान बन जाती हैं. लातेहार जिला भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा उचित लाभुकों का चयन कर इस बात को साबित भी किया जा रहा है. विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कराई जा रही टमाटर की खेती से किसान के जेब लाल हो रहे हैं.

दरअसल लातेहार सदर प्रखंड के भूसुर गांव निवासी किसान विष्णुदेव उरांव की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. विष्णुदेव उरांव के द्वारा ऑफ सीजन में टमाटर की खेती की जा रही है. जिससे उन्हें काफी अच्छी आमदनी हो रही है. 3 माह के अंदर ही विष्णुदेव उरांव की आमदनी टमाटर की खेती के सहारे दोगनी से भी अधिक हो गई.

संवाददाता राजीव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

बंपर आमदनी

बताया जाता है कि विष्णुदेव उरांव पहले अपने खेतों में धान और मक्का की खेती ही करते थे. परंतु इस वर्ष उन्होंने आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाते हुए टमाटर की खेती की है. पिछले 3 माह के अंतराल में उन्होंने अपने खेतों से 20 क्विंटल से अधिक टमाटर बाजार में बेचा है. जबकि अभी भी कई क्विंटल टमाटर उनके खेतों में लगे हुए हैं. ऑफ सीजन में जब टमाटर की मारामारी हो जाती है और बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक होती है, तो ऐसे समय में उनके खेतों में टमाटर के बंपर उत्पादन होने से इन्हें काफी अच्छी आमदनी भी हो जा रही है.

जून महीने में लगाई थी टमाटर की खेती

इधर इस संबंध में किसान विष्णुदेव उरांव ने कहा कि उनका एक रिश्तेदार इसी प्रकार टमाटर की खेती करता था. उसके कहने पर जब उन्होंने टमाटर की खेती देखी तो उन्हें भी लगा कि अब टमाटर की खेती की जाए. भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन समिति के द्वारा उन्हें उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया, साथ में विभाग के द्वारा कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जून महीने में उन्होंने अपने खेत में टमाटर के पौधों को लगाया. दो माह बाद ही टमाटर में फल आने लगे. सितंबर माह तक उन्होंने लगभग 20 क्विंटल टमाटर की बिक्री कर दी है. अभी भी टमाटर खेतों में लगे हुए हैं.

TOMATO CULTIVATION
खेती करते किसान विष्णुदेव उरांव (ईटीवी भारत)

आधुनिक विधि से खेती की ओर किसानों को जोड़ने का है प्रयास

इधर इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर उनकी आमदनी को बढ़ाया जाए. इसी क्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़कर किसान विष्णुदेव उरांव को टमाटर तथा अन्य खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि यदि किसान आधुनिक खेती से जुड़कर कृषि कार्य करेंगे तो उनकी आमदनी में काफी अच्छी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः

बारिश ने बरपाया हजारीबाग के किसानों पर कहर, आलू की फसल बर्बाद, सरकार से मुआवजे की मांग - Potato Farmers in Hazaribagh

अरसे बाद खिले अन्नदाताओं के चेहरे, झारखंड में बंपर फसल की बढ़ी उम्मीदें! - Paddy cultivation in Jharkhand

मजदूरी करने झारखंड पहुंचा शख्स आज छाप रहा लाखों रुपए, दूसरे राज्यों में भी बनी पहचान - Success Story



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.